Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2876593
photoDetails0hindi

Hajipur Flood: गंगा कटाव से 70 से अधिक घर गंगा में समाए, सबलपुर पश्चिम का वार्ड नंबर 1 तबाह

Ganga River Erosion In Sonepur: सोनपुर अनुमंडल के सबलपुर पश्चिम पंचायत का वार्ड नंबर 1 गंगा नदी के कटाव से पूरी तरह तबाह हो गया है. 15 दिनों से जारी कटाव में 70 से अधिक घर नदी में बह गए. स्थानीय लोग अपने टूटे घरों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की कोई मदद नहीं पहुंची है.

गंगा-गंडक का कहर

1/5
गंगा-गंडक का कहर

सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र का सबलपुर पश्चिम पंचायत इन दिनों गंगा और गंडक नदी के रौद्र रूप का शिकार है. बाढ़ और कटाव ने यहां के लोगों की जिंदगी पूरी तरह बदल दी है. वार्ड नंबर 1 में हालात इतने खराब हैं कि अब लोगों के पास रहने के लिए घर तक नहीं बचा.

70 घर गंगा में समाए

2/5
70 घर गंगा में समाए

वार्ड नंबर 1 में पहले 100 से अधिक घर थे, लेकिन पिछले 15 दिनों से जारी कटाव ने 70 से अधिक घरों को गंगा में समा दिया. नदी के किनारे रह रहे लोग अपने टूटे घरों से ईंट, दरवाजे और खिड़कियां निकालकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

रिंग बांध की मांग

3/5
रिंग बांध की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यहां रिंग बांध बनाया जाता तो इतनी बड़ी तबाही नहीं होती. प्रतिदिन करीब 10 घर नदी में समा रहे हैं. अब इलाके में सिर्फ 4 से 5 घर ही बचे हैं, बाकी सब नदी की धारा में बह गए हैं.

प्रशासन की अनुपस्थिति में लोगों का गुस्सा

4/5
प्रशासन की अनुपस्थिति में लोगों का गुस्सा

सबसे चिंताजनक बात यह है कि अब तक प्रशासन की कोई मदद प्रभावित लोगों तक नहीं पहुंची है. लोगों का आरोप है कि नेता और अधिकारी यहां की सुध लेने तक नहीं आ रहे हैं.

खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोग

5/5
खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोग

कटाव का शिकार लोग अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. वे अपने टूटे घरों का मलबा समेटकर कहीं और शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और लोगों में भय और आक्रोश दोनों है.

;