Bettiah News: बेतिया एसपी ने सिरिसिया थानाध्यक्ष को किया निलंबित, जाने क्या रही वजह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2815625

Bettiah News: बेतिया एसपी ने सिरिसिया थानाध्यक्ष को किया निलंबित, जाने क्या रही वजह

Bettiah News: 21 जून को थानाध्यक्ष की लापरवाही से पुलिस और परिजनों में विवाद हो गया था. अब इस मामले में बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है.

बेतिया पुलिस
बेतिया पुलिस

Bettiah News: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है, जहां आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सिरिसिया थाना का घेराव किया है. पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हुई है, जिसमें दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. बता दें कि घंटो से परिजन आवेदन देने के लिए थाना पर थानाध्यक्ष का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ बढ़ती गई. जब परिजन थानाध्यक्ष के कमरे के पास पहुंचे तो उनकी पुलिसवालों के साथ झड़प हो गई. ऐसे में लापरवाह थानाध्यक्ष को बेतिया एसपी ने त्वरित निलंबित कर दिया है. 

बताया जा रहा है कि 21 जून को आजाद चौक पर एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था. जिसका इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई है. परिजन ग्रामीण शव को लेकर थाना पर पहुंचे. जहां थानाध्यक्ष की लापरवाही से पुलिस और परिजनों में विवाद हो गया और देखते ही देखते पुलिस और आक्रोशित लोगों में झड़प हो गई. इससे थाना में बवाल हो गया. आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया है. जिस वहान से दुर्घटना हुआ है उसे वहां को पुलिस ने पहले ही जप्त कर लिया है. 

ये भी पढ़ें- स्कॉर्पियो के बाद अब थार... पटना में फिर से पुलिसवालों को कुचलने की कोशिश

वहीं बेतिया एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था. ग्रामीणों का आरोप है कि थानाध्यक्ष सोए हुए थे और आवेदन नहीं ले रहे थे. जिसके बाद थाने में बवाल हो गया.

रिपोर्ट- धनंजय

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;