Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2747937
photoDetails0hindi

गंडक नदी में लीजिए राफ्टिंग का मजा, मंत्री सुनील ने दिया ये बड़ा तोहफा

Bagaha News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में अपने दो दिवसीय प्रवास यात्रा पर वाल्मीकि नगर पहुंचे बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बिहार के कश्मीर में पौधरोपण कर एक साथ 4 मोटर बोटिंग का भव्य उद्घाटन किया. दरअसल, पर्यटन की संभावनाएं तलाशने मंत्री VTR पहुंचे, जहां नारायणी नदी में गंडक सफारी की इस सत्र में पुनः भव्य शुरुआत की गई है. नदी के जलस्तर में गिरावट के कारण गंडक सफारी पर लगा विराम बुधवार को दूर कर दिया गया है. 

वाटर बोटिंग

1/6
वाटर बोटिंग

वन विभाग और जल संसाधन विभाग की संयुक्त तैयारियों के बाद वाटर बोटिंग कर फिर से गंडक सफारी की सुविधा पर्यटकों के हवाले कर दिया गया है ताकि गर्मी की तपीश और समर वेकेशन में देश-विदेश से वाल्मीकिनगर आने वाले सैलानी यहां नदी, जंगल और पहाड़ के साथ खूबसूरत और रमणिक नजारों का दीदार कर सकें.

 

सोमेश्वर धाम

2/6
सोमेश्वर धाम

बताया जा रहा है कि पर्यटन की संभावनाएं तलाशने VTR पहुंचे बिहार सरकार के वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री सुनील कुमार अब सोमेश्वर धाम की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने दावा किया है कि बिहार की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित बाबा नगरी में भक्तों और श्रद्धालुओं के दर्शन करने जाने के मार्ग जल्द सरल और सुगम बनाए जाएंगे ताकि इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तक पहुंचने में लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

 

पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर

3/6
पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर

इसके अलावा मंत्री ने पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर के साथ राजगीर, रोहतास, भभुआ और मोहनिया को विश्व फलक पर उतारने की कवायद तेज करने का भी दावा किया है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर निकले फॉरेस्ट मिनिस्टर ने कहा है कि देशभर में बिहार जैसा खूबसूरत नजारा और तीर्थ स्थल समेत पर्यटन स्थल बहुत कम हैं. 

 

बिहार पर्यटन क्षेत्र

4/6
बिहार पर्यटन क्षेत्र

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार पर्यटन के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा है. हमारी सरकार जल जीवन हरियाली के साथ बिहार को पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया के मानचित्र पर 2027 तक स्थापित करने को प्रतिबद्ध है.

 

जलवायु परिवर्तन

5/6
जलवायु परिवर्तन

बता दें कि जलवायु परिवर्तन से आज विश्व भर के लोग घबराए हुए हैं.ऐसे में हर व्यक्ति को एक पौधा लगाने के साथ-साथ सप्ताह में एक दिन पेड़-पौधों के नाम करने की जरूरत है क्योंकि बिहार में वन क्षेत्रों का दायरा लगातार बढ़ा है.

 

वन क्षेत्रों का दायरा

6/6
वन क्षेत्रों का दायरा

साल 2028 के पहले बिहार में वन क्षेत्रों का दायरा 17% तक विकसित करने के लिहाज से सरकार और वन विभाग की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है. (इनपुट - इमरान अजीज)

 

;