Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2877586
photoDetails0hindi

सुस्त और थके हुए नेपाली टाइगर ने किसान को मार डाला, अब हुआ ट्रेंकुलाइज, देखिए तस्वीरें

बगहा के गोबर्धना के घोड़ा घाट खैरहनी सरेह में किसान मथुरा महतो को मारने वाले बाघ को टाइगर रेस्क्यू एक्सपर्ट की टीम ने ट्रेंकुलाइज करने में सफलता पाई है. 12 अगस्त, 2025 दिन मंगलवार की सुबह जंगल किनारे नरिया सरेह के पास बाघ की मौजूदगी का पता चला. जिसके बाद VTR के CF डॉ.

बाघ को मंगुराहा वन क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया

1/6
बाघ को मंगुराहा वन क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया

बगहा के गोबर्धना के घोड़ा घाट खैरहनी सरेह में किसान मथुरा महतो को मारने वाले बाघ को टाइगर रेस्क्यू एक्सपर्ट की टीम ने ट्रेंकुलाइज करने में सफलता पाई है. 12 अगस्त, 2025 दिन मंगलवार की सुबह जंगल किनारे नरिया सरेह के पास बाघ की मौजूदगी का पता चला. जिसके बाद VTR के CF डॉ. नेशामणी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने पूरी तैयारी के साथ बाघ को ट्रेंकुलाइज की कावायद शुरू किया. आखिरकार ट्रेकुलाइज़र कर बाघ को मंगुराहा वन क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. 

बाघ सुरक्षित बेहोश कर पकड़ लिया गया

2/6
बाघ सुरक्षित बेहोश कर पकड़ लिया गया

दरअसल, बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल से सटे नारायणी नदी के रास्ते नेपाल के चित्तवन नेशनल पार्क से एक वृद्ध नर बाघ सोमवार को गोबर्धना रेंज पहुंच गया था, जिसने खेत में काम कर रहे किसान की जान ले ली. साथ ही वनकर्मी पर हमला कर उसे जख़्मी कर दिया था, जिसके बाद लगातार टाइगर कों पगमार्क के जरिये ट्रेक किया जा रहा था. लिहाजा आज सफलता मिली है जब बाघ सुरक्षित बेहोश कर पकड़ लिया गया है. 

बाघ 11 से 12 साल के उम्र का

3/6
बाघ 11 से 12 साल के उम्र का

अब पटना जू भेजने की प्रक्रिया चल रही है, क्योंकि बाघ 11 से 12 साल के उम्र का है जो औसतन अपनी ज़िन्दगी गुजार चूका है. वहीं, बाघ सुस्त और कुछ बीमार लग रहा है. यहीं वजह है की इसी आशंका के मद्देनज़र उसका मेडिकल जांच कर पटना इलाज़ के साथ साथ रखने की योजना बनी है. 

आपसी संघर्ष में उसकी जान जा सकती है

4/6
आपसी संघर्ष में उसकी जान जा सकती है

बताया जा रहा है कि अगर नेपाली बाघ VTR में छोड़ा जायेगा तो बाघ की आपसी संघर्ष में उसकी जान जा सकती है, क्योंकि वह काफ़ी कमजोर दिख रहा है. खास बात यह है कि उम्र के तकाजे में वह सामान्य बाघ की तरह टेरोटरी बनाकर नहीं रह सकता है. 

नेपाली बताया जा रहा है बाघ

5/6
नेपाली बताया जा रहा है बाघ

इस मामले में वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के वन संरक्षक सह निदेशक डॉक्टर नेशामणि के ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बाघ वृद्ध अवस्था में है और उसकी उम्र 11 से 12 वर्ष के करीब है. अधिक उम्र होने के कारण वह कमजोर और सुस्त हो गया है. लिहाजा उसे बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि नर बाघ नेपाल के चितवन निकुंज अंतर्गत माड़ी जंगल से भटककर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पहुंचा था.

VTR में 70 के करीब बाघ और बाघिन

6/6
VTR में 70 के करीब बाघ और बाघिन

बता दें की VTR में शावकों कों मिलाकर 70 के करीब बाघ और बाघिन हैं, जो देश के लिए गौरव का विषय है. ऐसे में वन विभाग की कोशिश है की बाघ संरक्षण औऱ संवर्धन कों गति प्रदान किया जाए जिसके लिए ग्रासलैंड डेवलप कर शाकाहारी जीव जंतुओं की संख्या में इज़ाफ़ा की कोशिशे जारी हैं.

रिपोर्ट: इमरान अज़ीज़

;