बिहार के बगहा में नेपाल सीमा पर तैनात SSB 21वीं बटालियन के मुख्यालय में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जवानों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर ईद की खुशियां साझा कीं.
Trending Photos
बिहार के बगहा से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां नेपाल सीमा पर तैनात सेना के जवानों ने अनूठी पहल कर कौमी एकता की मिसाल पेश की है. एक ओर जहां विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदतमंदों ने हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा की, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सुशांत सरोज और पूर्व चेयरमैन फिरोज आलम लल्लू मुस्तैद रहे. दूसरी ओर, SSB 21वीं बटालियन मुख्यालय मंगलपुर में आयोजित ईद मिलन समारोह को जवानों और क्षेत्रीय नागरिकों ने यादगार बना दिया.
दरअसल, इंडो-नेपाल सीमा पर सरहद की सुरक्षा में तैनात SSB 21वीं बटालियन के कमांडेंट तपेश्वर संवित राउत ने सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए पहली बार भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. जवानों और गणमान्य नागरिकों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इस आयोजन में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए. चैत्र नवरात्रि के मौके पर हिंदू धर्मगुरु पुजारी और मुस्लिम समुदाय के मौलाना ने गले मिलकर समाज को जोड़ने की अपील की. कमांडेंट तपेश्वर संवित राउत ने एक मुस्लिम बच्चे को गले लगाकर ईद की खुशियां बांटीं.
SSB ने सर्वधर्म स्थल पर इस समारोह का आयोजन कर आपसी सौहार्द की मिसाल कायम की. इसमें SSB के जवान, अधिकारी, मुस्लिम समुदाय के लोग और कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए. सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी और भाईचारे का संदेश दिया. इस शानदार आयोजन के लिए SSB 21वीं बटालियन के अधिकारियों और जवानों को सभी ने धन्यवाद और बधाई दी. मौकेप पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कमांडेंट तपेश्वर संवित राउत ने कहा कि ईद मिलन समारोह आपसी सौहार्द और भाईचारे की अनूठी मिसाल है. इस समारोह का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों और समुदायों को एकजुट कर देशहित में काम करना है. ईद मिलन में SSB कमांडेंट और नैतिक जागरण मंच ने सभी आमंत्रित गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों को पौधे भेंट कर प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ईद मिलन से आपसी भाईचारा मजबूत होगा और पौधे लगाने से प्रकृति स्वच्छ, सुंदर और हरियाली से भरी रहेगी. पर्यावरण संरक्षण आज के हालात में बेहद जरूरी है. बगहा की धरती पर पेड़-पौधों के साथ होली, दिवाली और रक्षाबंधन मनाने की परंपरा रही है, और अब ईद भी इन जीवनदायी पेड़-पौधों के साथ मनाने की अनोखी शुरुआत हुई है.
ये भी पढ़ें- BJP ने मुकेश सहनी को भेजा ईद का न्योता, बढ़ गया प्रदेश का सियासी पारा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!