Bulldozer action: शीतला माता रोड पर चला पीला पंजा, लोगों को मिलेगी जाम से निजात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2695299

Bulldozer action: शीतला माता रोड पर चला पीला पंजा, लोगों को मिलेगी जाम से निजात

Gurugram News: नोडल अधिकारी के नेतृत्व में शीतला माता रोड पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया गया. अतिक्रम के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या होती था.

bulldozer action in gurugram
bulldozer action in gurugram

Bulldozer Action News: बुधवार को नोडल अधिकारी के नेतृत्व में शीतला माता रोड पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया गया. नोडल अधिकारियों की तरफ से पिछले 2 दिन से लगातार लोगों को चेतावनी दी जा रही थी कि सड़क किनारे दुकानों के सामने जो अतिक्रमण किया हुआ है उसे हटा लिया जाए, लेकिन मुनादी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. बाद में नोडल अधिकारी आरएस भाट्ट का पीला पंजा इस अतिक्रमण पर चलता हुआ नजर आया. यह अतुल कटारिया चौक से लेकर शीतला माता मंदिर तक अतिक्रमण किए गए हिस्से को हटा दिया. अतिक्रम के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या होती था.  

नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए हटाया गया अतिक्रमण 
इतना हीनहीं अतिक्रमण हटाने के दूसरा कारण है अब चैत्र मास का मेला शीतला माता मंदिर में लगने जा रहा है, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग माता मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं और इसी दौरान अतिक्रमण होने के चलते ट्रैफिक और भी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नोडल ऑफीसर आरएस भाट्ट ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिए लोगों से अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद आज यहां पीला पंजा चलाया गया और बड़ी संख्या में दुकानों के सामने और सड़क के किनारे जो अतिक्रमण किया गया था उसे पूरी तरह से हटाया गया.

ये भी पढ़ें- Haryana विधानसभा में क्यों गूंजा गूंगा हलवाई का नाम, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

ये है जाम के कारण 
वहीं बता दें कि शीतला माता रोड चलने वाली रोड है. इस रोड से आप रेजांगला चौक से महाराणा प्रताप चौक या राजीव चौक आते जाते हैं. यहां तक कि पालम विहार, धर्म कॉलोनी, अशोक विहार,  सेक्टर-23-23A, राजेंद्रा पार्क, सेक्टर-3, 5 और 6, शीतला कॉलोनी, सेक्टर-12, गुरुग्राम गांव, संजय ग्राम, राजीव नगर कॉसेनियां पड़ती हैं. इन कॉलोनियों में लगभग 15 हजार परिवार रहते हैं. वहीं इस रोड पर सुबह और शाम यातायात का दबाव बढ़ जाता है. यही कारण है कि यहां ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. 

Input- Devender Bhardwaj

TAGS

;