Delhi News: मुस्तफाबाद हादसे में पीड़ित परिवारों को 5-10 लाख तक की सहायता राशि दे दिल्ली सरकार, MCD कमिश्नर से कार्रवाई की मांग: मेयर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2724223

Delhi News: मुस्तफाबाद हादसे में पीड़ित परिवारों को 5-10 लाख तक की सहायता राशि दे दिल्ली सरकार, MCD कमिश्नर से कार्रवाई की मांग: मेयर

Delhi News: मेयर ने कहा कि एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखकर हादसे में कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि कमिश्नर को आदेश दिए है कि इसमें जो भी दोषी है, उनपर कार्रवाई हो और एक समीक्षा बैठक बुलाई जाए. 

Delhi News: मुस्तफाबाद हादसे में पीड़ित परिवारों को 5-10 लाख तक की सहायता राशि दे दिल्ली सरकार, MCD कमिश्नर से कार्रवाई की मांग: मेयर

Delhi News: दिल्ली के मुस्तफाबाद में दयालपुर इलाके शनिवार को तड़के सुबह 4 मंजिला इमारत ढह गई. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. इसको लेकर दिल्ली नगर निगम के मेयर महेश खींची और आप नेका आदिल अहमद खान ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा और पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से सहायता राशि देने की मांग की.   

आप नेता आदिल खान ने कहा कि कल दुर्घटनास्थल पर दिल्ली सरकार के मंत्री आए, हालात का जायजा लिया. मगर सरकार की तरफ से किसी तरह के मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास गरीबों की सहायता करने के लिए पैसे नहीं है.    

वहीं मेयर महेश खींची ने कहा कि हम मांग करते हैं कि दिल्ली सरकार इस दुर्घटना में मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दें. साथ ही कहा कि एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखकर हादसे में कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि कमिश्नर को आदेश दिए है कि इसमें जो भी दोषी है, उनपर कार्रवाई हो और एक समीक्षा बैठक बुलाई जाए. 

ये भी पढ़ें: Delhi: मुस्तफाबाद हादसे में PM मोदी का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजन और घायलों को दी जाएगी सहायता राशि

साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि मुस्तफाबाद में बीजेपी के विधायक और पार्षद हैं. उन्हीं के कार्यकाल में यह बिल्डिंग बनी है. वही इस पूरे मामले में संलिप्ते हैं और जो इस मामले में मिला हुआ उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने शानिवार रात को हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों कोप्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष  (PMNRF) की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की.

TAGS

;