गाजियाबाद में कार सवार तीन बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर करीब 10 से 12 राउंड फायर किए, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित गौरव ने बताया कि हमलावरों का निशाना उसके भाई नितेश थे.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ी कटैया में देर रात बदमाशों का आतंक देखने को मिला, जहां बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना में करीब 10 से 12 राउंड फायर किए गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है.
धमकी देकर की गोलीबारी
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित गौरव ने बताया कि हमलावरों का निशाना उसके भाई नितेश थे. हमलावर स्विफ्ट कार से आए और घर के बाहर पहले धमकी दी, फिर पिस्टल लहराते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. हमले के वक्त घर के सभी सदस्य अंदर थे और गनीमत रही कि नितेश घर पर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई. बताया जा रहा है कि तीन बदमाश थे, जिन्होंने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. वहीं मौके से कई खोखे भी बरामद किए गए हैं. पीड़ित परिवार ने गाजियाबाद पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में जल्द दस्तक देगा मानसून! 6 दिन होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
सूत्रों के अनुसार, जिन बदमाशों ने यह हमला किया वे आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पीड़ित के भाई ने कहा कि बदमाश मेरे भाई को मारने की नीयत से आए थे. कार से उतरे और सीधे गोलियां चलाने लगे. हमारी जान बच गई, लेकिन डर का माहौल बना हुआ है. प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग है.
Input: Piyush Gaur