Ghaziabad Crime: जिम ट्रेनर की चेंजिंग रूम में संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2686527

Ghaziabad Crime: जिम ट्रेनर की चेंजिंग रूम में संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस जांच में जुटी

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय जिम ट्रेनर गणेश शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिम में मौजूद लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली लोगों ने  उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Ghaziabad crime news
Ghaziabad crime news

Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक 26 वर्षीय जिम ट्रेनर गणेश शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव सोमवार की रात  फिटनेस वन जिम में पाया गया. जिम में मौजूद लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली लोगों ने  उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभी तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है. यही कारण है कि मृतक को विसरा जांच के लिए रखा गया है. 

क्या है पूरा मामला? 
मिली जनकारी के अनुसार, मृतक गणेश शर्मा वर्कआउट करने से पहले  प्रोटीन शेक पिया था. इसके बाद उन्होंने 90 मिनट तक एक्सरसाइज की फिर चेंजिंग रूम में चले गए. वहीं जिम के दूसरे ट्रेनर ने बताया कि जब काफी देऱ तक गणेश बाहर नहीं निकले तो उसने दूसरे चेंजिंग रूम से देखा तो मृतक गणेश जमीन पर बेसुध पड़े हुए थे. इसके बाद जिम के ही दूसरे कर्मचारी ने चेंजिंग रूम के अंदर कूदकर रूम का अंदर से दरवाजा खोला और गणेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि गणेश शर्मा अपने परिवार को चलाने वाले अकेले ही थे, क्योंकि उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. 

ये भी पढ़ें- AAP ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा दिल्ली में बढ़ते अपराधों से लोगों में दहशत

प्रोटीन कितनी मात्रा में लेनी चाहिए
वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, शरीर के वजन के हिसाब से ही प्रोटीन लेना चाहिए. ज्यादा प्रोटीन किडनी और हार्ट पर असर डाल सकता है. कुछ प्रोटीन पाउडर में कैफीन और स्टेरॉयड होते हैं, जो हार्टबीट और ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकते हैं. इस प्रकार की घटनाओं को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार 90 मिनट से अधिक वर्कआउट न करें. एनर्जी ड्रिंक की जगह नींबू पानी, नारियल पानी लें. हार्टबीट और ब्लड प्रेशर सामान्य न लगे तो वर्कआउट रोक दें.फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि प्रोटीन शेक, अत्यधिक वर्कआउट या अन्य किसी कारण से गणेश की मौत हुई.

Input- Piyush Gaur

TAGS

;