Crime News: आश्रम में रहने आई महिला के साथ हुई रेप की वारदात का मामला सामने आया. पीडिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आश्रम संचालक और उसकी सहयोगी को किया गिरफ्तार, संचालिका के भाई और रेप करने वाले आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद कौशांबी स्थित एक आश्रम में रहने आई महिला के साथ बलात्कार और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, इन महिलाओं पर पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कराए जाने और बाद में ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप है.
घटना 8 मई 2025 की है, जब पीड़िता ने थाना कौशाम्बी में लिखित तहरीर दी थी. शिकायत में कहा गया कि गोकुल, दिव्य योग माया सरस्वती और राधिका उर्फ शबनम ने उसे गुरुकुल शांति धाम आश्रम में बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया. इसके बाद गोकुल द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस गंभीर मामले में थाना कौशाम्बी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) और 123 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं दिव्य योग माया सरस्वती और राधिका उर्फ शबनम को रामप्रस्थ कॉलोनी, थाना लिंक रोड, गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति को मारा चाकू, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जानकारी के अनुसार पूछताछ में दोनों महिलाओं ने कबूल किया कि उन्होंने अपने भाई गोकुल के साथ मिलकर साजिश रची और उन्हीं के जरिए पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कराया गया. फिलहाल मुख्य आरोपी गोकुल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं. एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पीड़िता की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है. दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपी को जल्द पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी पुलिस जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके अनुसार केस में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल गिरफ्तार दोनों महिलाओं पर एक मुकदमा दर्ज है और उनका अन्य आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. मामले की विवेचना जारी है और आगे की वैधानिक कार्यवाही सबूतों के आधार पर की जाएगी.
Input: Piyish Gaur