Trending Photos
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के विजयनगर थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी को नकली सोना बेचकर असली सोने-चांदी के आभूषण व नगदी ठगने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 6 लाख नगद बरामद किए हैं.
ठगी का शिकार सर्राफा व्यापारी मनोज कुमार वर्मा ने बीती 22 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें 450 ग्राम नकली सोना देकर 10 ग्राम असली सोना, 939 ग्राम चांदी के आभूषण और 20 लाख नगद ठग लिए. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और ठगों की तलाश में टीमें गठित की गई.
बुधवार को पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन विजयनगर से दो अभियुक्तों- लड्डू पुत्र बसंती लाल (निवासी जिला दौसा, राजस्थान) और गंगा सिंह पुत्र सुआलाल (निवासी जिला अलवर, राजस्थान) को गिरफ्तार किया. दोनों वर्तमान में गाजियाबाद के कनावनी क्षेत्र में रह रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकली सोना देकर ठगे गए आभूषण और नकदी बरामद की गई. पुलिस को उनके पास से 02 पेंडेंट, 01 मंगलसूत्र, 02 अंगूठियां, 02 जोड़ी झुमके, 01 चैन, 01 जोड़ी बाली (पीली धातु),03 जोड़ी पायल (सफेद धातु) और 6 लाख नगद बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सर्राफा बाजार में सुनारों को विश्वास में लेकर नकली सोना बेचते और असली सोना-चांदी तथा नगदी ठग लेते थे.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 'एलन मस्क' ने रिटायर्ड कैप्टन से ठगे 72 लाख, जानें पूरी हकीकत
आरोपियों ने खुलासा किया कि 21 मार्च को उन्होंने अपने साथी सुरेश के साथ मिलकर विजयनगर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक को ठगा था. पुलिस अब फरार आरोपी सुरेश की तलाश कर रही है.
विजयनगर पुलिस की इस कार्रवाई से सर्राफा व्यापारियों में राहत है. पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए व्यस्त बाजारों में सतर्कता बढ़ाई जा रही है.
Input: Piyush Gaur