Ghaziabad Crime: पत्नी का साथ निभाने की कसम खाई थी... हत्या कर कैंसर मरीज ने की खुदकुशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2719410

Ghaziabad Crime: पत्नी का साथ निभाने की कसम खाई थी... हत्या कर कैंसर मरीज ने की खुदकुशी

Crime News: गाजियाबाद  से एक मामला सामने आया है, जहां  मेरठ जिले के बिजौली गांव निवासी कुलदीप त्यागी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पहले अपनी पत्नी निशु त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी फिर खुद को गोली मार ली. 

Ghaziabad Crime: पत्नी का साथ निभाने की कसम खाई थी... हत्या कर कैंसर मरीज ने की खुदकुशी

Ghaziabad News: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र की राधा कुंज-2 कॉलोनी में बुधवार एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर रख दिया. मूल रूप से मेरठ जिले के बिजौली गांव निवासी कुलदीप त्यागी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पहले अपनी पत्नी निशु त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर खुद को भी गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को घटनास्थल से एक आधे पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सूसाइड का खुलासा हुआ है. 

क्यों की हत्या?
सुसाइड नोट में कुलदीप त्यागी ने लिखा है कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, जिसकी जानकारी उसके परिवार को नहीं थी. कुलदीप नहीं चाहता था कि उसके इलाज पर भारी भरकम खर्च हो, जिससे परिवार पर बोझ पड़े. इसी मानसिक दबाव में उसने यह कठोर कदम उठाया. सुसाइड नोट में यह भी लिखा गया है कि उसने और उसकी पत्नी ने जीवन भर साथ रहने की कसम खाई थी. इसी वजह से उसने पहले अपनी पत्नी की जान ली और फिर खुद की भी गोली मार ली. मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय मृतक दंपति के घर पर उनके बुजुर्ग पिता और 2 बच्चे थे. वहीं मृतक कुलदीप रियल एस्टेट का काम करता था.

ये भी पढ़ें- DU के हंसराज कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी

ACP ने कही ये बात 
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ACP नंदग्राम श्रीमती पूनम मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या के बाद आत्महत्या का प्रतीत होता है और सुसाइड नोट की जांच के आधार पर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. इस घटना से समाज के लिए एक गंभीर संदेश है कि मानसिक और भावनात्मक संघर्षों को समय रहते समझा और सुलझाया जाना कितना जरूरी है ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.

Input- Piyush Gaur

TAGS

;