Ghaziabad Crime: मसूरी थाना क्षेत्र में पुलिस लूट के मामले में फरार बदमाश कादिर को पकड़ने पहुंची थी. तभी उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद में नोएडा पुलिस की टीम पर हुए हमले में एक सिपाही की मौत हो गई. यह घटना देर रात मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव की है, जहां पर लूट के मामले में वांछित बदमाश कादिर उर्फ मटा की गिरफ्तारी के लिए नोएडा फेस-2 थाने की पुलिस दबिश देने पहुंची थी.
पुलिस पर पथराव कर की फायरिंग
पुलिस आरोपी को पकड़ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जैसे ही टीम गांव से बाहर निकली. उस दौरान पंचायत भवन के पास घात लगाए बैठे कादिर के करीब 8-10 साथियों ने अचानक पुलिस पर पथराव कर दिया और इसके तुरंत बाद फायरिंग शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, लेकिन इसी दौरान सिपाही सौरभ कुमार के सिर में गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल सौरभ को तत्काल गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सौरभ मूल रूप से शामली जिले के रहने वाले थे और नोएडा में तैनात थे.
ये भी पढ़ें: ड्रग तस्करी के रैकेट का भंडाफोड, दिल्ली पुलिस ने जब्त की 1 करोड़ की चरस
गाजियाबाद पुलिस ने कादिर को किया गिरफ्तार
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इस बीच फायरिंग और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर आरोपी कादिर अपने साथियों समेत फरार हो गया. हालांकि गाजियाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही देर बाद कादिर को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश में सघन अभियान चला रही है. शहीद सिपाही सौरभ के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल सभी हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Input: Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!