Crime News: गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में सड़क किनारे शव मिला. मृतक की पहचान कादराबाद निवासी बिजेन्द्र के रूप में हुई है, जो दिल्ली में नौकरी करता था. बिजेंद्र के परिजनों के अनुसार वह गुरुवार को रोज की तरह काम पर गया था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा
Trending Photos
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह शव दिल्ली-Meerut मुख्य मार्ग पर स्थित संतपुरा कॉलोनी के पास पाया गया. मृतक की पहचान कादराबाद निवासी बिजेन्द्र के रूप में हुई है, जो दिल्ली में नौकरी करता था.
दिल्ली रोड पर अज्ञात पड़ा था युवक का शव
बिजेंद्र के परिजनों के अनुसार वह गुरुवार को रोज की तरह काम पर गया था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा. पारिवारिक सदस्यों ने उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो सुबह उन्हें सूचना मिली कि दिल्ली रोड पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है. इस सूचना से परिवार में चिंता और भय फैल गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शव पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! दिल्ली-NCR में 10 दिन पहले होगी मानसून की एंट्री, गर्मी से मिलेगी राहत
खंगाले जा रही है सीसीटीवी फुटेज
पुलिस का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं परिजनों ने किसी रंजिश से इनकार किया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Input: Piyush Gaur