गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग इलाके में एक मकान में धर्मांतरण का कार्य किए जाने का आरोप लगाया गया है. स्थानीय हिंदू संगठनों का आरोप है कि पिछले काफी समय से इस क्षेत्र में धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही थीं. उनका कहना है कि दलित समुदाय के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है.
Trending Photos
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग इलाके में हाल ही में एक विवादित घटना सामने आई है, जिसमें राहुल विहार के एक मकान में धर्मांतरण का कार्य किए जाने का आरोप लगाया गया है. हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने इस मामले को लेकर हंगामा किया, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने मौके से एक पादरी और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया.
लालच देकर किया जा रहा था धर्मांतरण
स्थानीय हिंदू संगठनों का आरोप है कि पिछले काफी समय से इस क्षेत्र में धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही थीं. उनका कहना है कि दलित समुदाय के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. इस मामले में हिंदू संगठनों ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की और मौके से धर्मांतरण से संबंधित साहित्य और सामग्री भी बरामद की. पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया है. प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने पादरी विनोद और अन्य अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में घर का सपना होगा साकार, तीन ग्रुप हाउसिंग भूखंडों पर बनेंगे फ्लैट
मकान में मौजूद लोगों ने किया विरोध
स्थानीय नेताओं का कहना है कि धर्मांतरण का कार्य लोगों को स्वास्थ्य ठीक होने का लालच देकर किया जाता है. घटना के बाद मकान में मौजूद लोगों ने हिंदू संगठनों और पुलिस का विरोध किया. दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई, जिसमें हिंदू संगठनों के सदस्यों ने मारपीट का आरोप लगाया.
Input: Piyush Gaur