Ambala News: सोशल मीडिया पर दुगना ब्याज का झांसा देकर 26 लाख की ठगी, बैंक कर्मचारी भी शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2697934

Ambala News: सोशल मीडिया पर दुगना ब्याज का झांसा देकर 26 लाख की ठगी, बैंक कर्मचारी भी शामिल

Haryana News: हरियाणा में दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर फ्रॉड करने वाले शातिर लोग ज्यादा पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.  इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने अंबाला साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई

Ambala News:
Ambala News:

Ambala News: हरियाणा में दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर फ्रॉड करने वाले शातिर लोग ज्यादा पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. ऐसा ही एक मामला अंबाला से सामने आया है, जहां साइबर फ्रॉड करने वाले शातिर लोगों ने सोशल मीडिया पर दुगना ब्याज देना और रकम दुगनी करने का झांसा देकर 1 व्यक्ति से 26 लाख 57 हजार का फ्रॉड कर दिया. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने अंबाला साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्ला गैंग के साथ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 1 यस बैंक का एम्पलाई है, जो डमी अकाउंट उपलब्ध करवाता था.

क्या है पूरा मामला? 
अंबाला में 1 व्यक्ति के ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ, जिससे ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर शातिर ठगों ने 26 लाख 57 हजार ठग लिए. पीड़ित नहीं इस मामले में अंबाला साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम से एक गैंग के साथ लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक यूपी और बिहार का रहने वाला है. बाकी सब गुरुग्राम के रहने वाले हैं. इनमें से 1 यस बैंक का एम्पलाई है जो इन ठगों को डमी बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाता था, जैसे ही किसी के साथ यह फ्रॉड करते थे. पूरा पैसा इन अकाउंट में ट्रांसफर करके नगदी निकाल लेते थे. 

ये भी पढ़ें- Karnal News: फर्जी आधार कार्ड से जमानत कराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

इतने लाख की ठगी का हुआ शिकार
SP अंबाला सुरेंद्र सिंह भोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला के सेक्टर 8 के रहने वाले 1 व्यक्ति से बीते दिनों 26 लाख 57000 की ऑनलाइन ठगी हुई थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना अंबाला ने गुरुग्राम से 7 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक यूपी और बिहार का रहने वाला है. बाकी सभी गुरुग्राम के रहने वाले हैं. इनमें से 1 यस बैंक का एम्पलाई है. इन ठगों से साइबर टीम ने 13 लाख नगदी बरामद की है तो वहीं कई एटीएम और चेक बुक भी बरामद की गई है. इस गैंग के खिलाफ देश भर में 27 मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल इन सबको रिमांड पर लिया गया है.  SP अंबाला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी फोन पर या किसी भी तरीके से OTP मांगता है. फिर किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए लालच देता है. इस तरह के लोगों के झांसे में न आए अगर गलती से भी आपके साथ फ्रॉड हो गया है. 1930 पर कॉल करके मामले की जानकारी दें. साथ ही साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते हैं.

Input- AMAN.KAPOOR

TAGS

;