Haryana News: कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर के पास नहर में एक व्यक्ति पुल के नीचे फंसे कबाड़ में फंस गया. वह व्यक्ति करीब एक घंटे तक नहर के ठंडे पानी में फंसा रहा और जोर-जोर से रोता रहा. इसी दौरान वहां से गुजर रहे मनरेगा मजदूरों ने उसे देखा और तुरंत गोताखोर प्रगट सिंह को सूचना दी. गोताखोरों की टीम ने व्यक्ति को जीवित बाहर निकाला गया है.
Trending Photos
Kurukshetra News: डूबते को तिनके का सहारा कहावत यूं ही नहीं बनी. यह कहावत कुरुक्षेत्र में उस समय चरितार्थ हो गई, जब एक शख्स नहर में गिरकर डूबने लगा. जिंदगी और मौत के बीच चंद लम्हों का फासला ही था, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिस पर यकीन करना मुश्किल है. नहर में गिरा शख्स पुल के नीचे मौजूद गंदगी और खरपतवार में जाकर अटक गया. जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे व्यक्ति ने खरपतवार को कसकर पकड़ लिया. एक घंटे तक वह ठंडे पानी में फंसकर मदद का इंतजार करता रहा. सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने उसे नहर से सुरक्षित निकाल लिया.
दरअसल कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर के पास नहर में एक अधेड़ व्यक्ति गिर गया. बहते हुए उसने एक पुल के नीचे मौजूद खरपतवार को पकड़ लिया. काफी देर तक वह मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस दौरान वहां से गुजर रहे मनरेगा मजदूरों की उस पर नजर पड़ गई. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. तुरंत गोताखोर वहां पहुंच गए. उन्होंने अधेड़ व्यक्ति को वहां से निकाला. इस तरह ठंडे पानी में लगभग एक घंटे तक फंसे रहे शख्स को जीवनदार मिला.
जान बचने के बाद फूट-फूटकर रोया
करीब एक घंटे तक नहर के ठंडे पानी में व्यक्ति फंसा रहा और जोर-जोर से रोता और मदद के लिए चिल्लाता रहा. सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने पुल से नीचे रस्सी फेंकी और काफी मशक्कत के बाद उस व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया. व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र निवासी बारवा के रूप में हुई. एक घंटे तक ठंडे पानी में फंसे रहने के कारण वह बेहद कमजोर हो गया था और कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था. डायल-112 की टीम द्वारा उसे तुरंत LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. जान जान बचने के बाद वह काफी देर रोया.
ये भी पढें- Haryana: छछरौली में चोरों ने AC चलाकर इत्मीनान से उड़ाए 5 लाख रुपये के गहने
Input- DARSHAN KAIT