गाजियाबाद के पॉश इलाके में हल्द्वानी स्थित एक होटल की पार्टनरशिप को लेकर विवाद सामने आया, जिसको लेकर दो पक्षों की आपस में गोलीबारी हो गई. इस मामले में एक युवक की गोली गलने के कारण मौत हो गई.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन में रविवार देर शाम आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में गोली चल गई. इस वारदात में 32 वर्षीय युवक राहुल की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक आशीष (28) गोली लगने से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
होटल पार्टनरशिप को लेकर था विवाद
पॉश इलाके के हार्मनी पॉइंट मार्केट में अचानक कई राउंड गोलीबारी से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही नंदग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में हल्द्वानी स्थित एक होटल की पार्टनरशिप को लेकर विवाद सामने आया है. पुलिस के मुताबिक गोली नागेंद्र और उसके एक साथी द्वारा चलाई गई. दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: जून के महीने में होगी तूफान के साथ बारिश या पड़ेगी गर्मी, जानें कैसा रहेगा मौसम
इलाज के दौरान राहुल की मौत
पुलिस उपायुक्त नगर जोन धवल जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्ष पहले से एक-दूसरे को जानते थे और किसी पुरानी रंजिश को लेकर बहस के बाद गोली चलाई गई. घटना उस समय हुई जब कुछ युवक राजनगर एक्सटेंशन में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बाहर निकले और आपस में विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान गोली चली जिसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित
डीसीपी ने बताया कि मामले में दो आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना है.