Delhi News: प्रवेश वर्मा का कड़ा संदेश, लापरवाह ठेकेदारों और अफसरों पर जल्द गिरेगी गाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2681407

Delhi News: प्रवेश वर्मा का कड़ा संदेश, लापरवाह ठेकेदारों और अफसरों पर जल्द गिरेगी गाज

Delhi Minister Pravesh Verma: मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि रोहतक रोड की हालत बहुत खराब है. स्थानीय लोग काफी समय से शिकायत कर रहे थे कि दिल्ली सरकार का कोई भी अधिकारी यहां आकर हालात नहीं देखता. अब यहां सड़क और नाली बनाने का काम शुरू हो गया है.

 

Delhi News: प्रवेश वर्मा का कड़ा संदेश, लापरवाह ठेकेदारों और अफसरों पर जल्द गिरेगी गाज
Delhi News: प्रवेश वर्मा का कड़ा संदेश, लापरवाह ठेकेदारों और अफसरों पर जल्द गिरेगी गाज

Delhi Latest News: दिल्ली सरकार के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के रोहतक रोड पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही या गुणवत्ता में कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए या गुणवत्ता से समझौता किया गया, तो दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रोहतक रोड की बदहाल स्थिति पर नाराजगी
निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि रोहतक रोड की हालत बहुत खराब है. स्थानीय लोग लंबे समय से शिकायत कर रहे थे कि दिल्ली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि यहां आकर स्थिति का जायजा नहीं लेता। अब यहां ड्रेनेज और सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि टिकरी बॉर्डर से लेकर पीरागढ़ी चौक तक की सड़क सुधारने की जिम्मेदारी NHAI को सौंपी गई है.

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
मंत्री ने अधिकारियों और ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क और ड्रेनेज निर्माण में बेहतरीन गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि खराब सड़कें केवल यातायात की समस्या नहीं बढ़ातीं, बल्कि वायु प्रदूषण में भी योगदान देती हैं. हम ऐसी सड़कें और नालियां बना रहे हैं जो सालों तक टिकेंगी. अगर कोई ठेकेदार या अधिकारी इसमें लापरवाही करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ब्लैक लिस्टिंग और निलंबन की चेतावनी
प्रवेश वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो ठेकेदार की कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली सरकार शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

स्थानीय विधायक और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ स्थानीय विधायक गजेंद्र दराल, लोक निर्माण विभाग (PWD), बाढ़ नियंत्रण विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तय समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे निरीक्षण लगातार किए जाएंगे, ताकि काम की प्रगति पर नजर रखी जा सके और जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

जनता को मिलेगा राहत
स्थानीय निवासियों ने मंत्री की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही सड़क और ड्रेनेज की समस्या से राहत मिलेगी. दिल्ली सरकार के इस कड़े रुख से अब यह साफ हो गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में देरी और घटिया निर्माण को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़िए-  नोएडा का मालिक कौन? जानिए इस शहर की असली हकीकत

TAGS

;