MP News: ड्यूटी से गायब मिली ACP, तो DCP ने लिया ऐसा एक्शन; नहीं मिली होगी ऐसी सजा!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2666493

MP News: ड्यूटी से गायब मिली ACP, तो DCP ने लिया ऐसा एक्शन; नहीं मिली होगी ऐसी सजा!

MP News: भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब डीसीपी ने एसीपी से दो थानों का कार्यभार छीन लिया है. डीसीपी ने एसीपी के खिलाफ यह एक्शन महाशिवरात्रि के दिन उपस्थित नहीं होने के चलते लिया है.

MP News: ड्यूटी से गायब मिली ACP, तो DCP ने लिया ऐसा एक्शन; नहीं मिली होगी ऐसी सजा!

Bhopal News:  मध्य प्रदेश में कमिश्नरेटट में पहली पर सख्त कारर्वाई हुई है. महाशिवरात्रि के दिन एसीपी के ड्यूटी पर तैनात नहीं होने की वजह से उन्हें सख्त कार्रवाई दी गई है.  ACP के ड्यूटी से गैरहाजिर होने के चलते उनसे दो थानों का प्रभार वापस ले लिया गया है. यह सख्त कार्रवाई DCP जोन 3 रिजाय इकबाल द्वारा की गई है.

दो थानों का प्रभार लिया वापस

दरअलसल, महाशिवरात्रि के दिन संवेदनशील इलाके से शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. जिस संवेदनशील इलाके से शोभा यात्रा निकाली जा रही थी, वहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही थी. इस दौरान एसीपी अनीता प्रभा शर्मा ड्यूटी से गैरहाजिर थी. यह बात जब उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई. कार्रवाई के दौरान डीसीपी (DCP) जोन 3 रियाज इकबाल ने उनसे कोतवाली और तलैया थाना का प्रभार वापस लिया है.

जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

बता दें कि कमिश्नरेट के दौरान ऐसी सजा पहली बार मिली है, जब किसी से थाने का प्रभाव वापस लिया गया होगा. ACP अनीता प्रभा शर्मा के पास कोतवाली, तलैया और श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन अब उनके बादर सिर्फ  श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी बची है. वहीं, कोतवाली थाने का प्रभार शाहजहानाबाद ACP निहित उपाध्याय को दिया गया है और तलैया थाने का प्रभाव हनुमानगंज ACP राकेश बघेल को दिया गया है. 

कमिश्नरेट की सख्त कार्रवाई

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहने को लेकर अधिकारियों की ओर से शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही है. मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कमिश्नरेट ने किसी एसीपी के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- MP Politics: होली से पहले एमपी बीजेपी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इन नामों की चर्चा तेज

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;