Bhopal News-युवक का पैर लगा तो गुस्सा हो गए ASI साहब, युवक की कर दी पिटाई, युवती के पेट में मारा मुक्का
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2846217

Bhopal News-युवक का पैर लगा तो गुस्सा हो गए ASI साहब, युवक की कर दी पिटाई, युवती के पेट में मारा मुक्का

Bhopal News-भोपाल में एक एएसआई ने पैर लगने पर युवक की जमकर पिटाई कर दी. जब युवक के साथ मौजूद दो युवतियों उसे बचाने के लिए पहुंची तो एएसआई ने उन्हें धक्का दिया. इतना ही नहीं एक युवती के पेट में मुक्का भी मारा. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

Bhopal News-युवक का पैर लगा तो गुस्सा हो गए ASI साहब, युवक की कर दी पिटाई, युवती के पेट में मारा मुक्का

MP News-मध्यप्रदेश के भोपाल में बागसेवनिया थाने में पदस्थ एएसआई बृजेश मिश्रा एक युवक के गलती से पैर लगने को लेकर इतना नाराज हो गए कि युवक की जमकर पिटा लगा दी. युवत को जब दो युवतियां बचाने पहुंची तो एएसआई ने उन्हें भी धक्का दिया. वर्दी के नशे में चूर एएसआई ने युवकी के पेट में मुक्का मारा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एएसआई मारपीट करते हुए नजर आ रहा है. 

वहीं इस मामले में पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि थाने के अंदर भी उसके साथ मारपीट की गई. शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी. 

जानिए पूरा घटनाक्रम
यह पूरी घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है. युवक-युवती थाने के सामने कार शोरूम पर काम करते हैं. शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वे चाय पीने के लिए बाहर गए थे. इसी दौरान निकलते समय युवक का पैर एएसआई बृजेश मिश्रा से टकरा गया. इस बात से एएसआई भड़क गया और उसने मारपीट शुरू कर दी.  पीड़ित युवक और युवती की ओर से सीएम हेल्प लाइन और डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल के कार्यालय में शिकायत किए जाने की बात कही है.

शोरूम पर काम करते हैं तीनों
बागसेवनिया थाने के सामने सेकेंड हैंड कार शोरूम है, जिसमें आकाश तिवारी, रितु सिंह परमार और अंजलि मिश्रा सेल्स का काम देखते हैं. रोज की तरह शुक्रवार को भी तीनों चाय पीने गए थे. दुकान पर पहले से ही एएसआई बृजेश मिश्रा मौजूद थे. चाय पीने के बाद पैसे देकर तीनों निकलने लगे. इस दौरान आकाश का पैर एएसआई से टकरा गया और एएसआई ने उसे चांटा मारकर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. बीच सड़क पर गालियां दी. साथ ही युवतियों ने जब बचाने का प्रयास कियो तो उनके साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की. 

थाने के अंदर मारपीट, हंसते रहे पुलिसकर्मी
इसके बाद वर्दी का रौब दिखाने के लिए एएसआई युवक को घसीटकर थाने के अंदर ले गया. पीड़ित युवती ने बताया कि जब आकाश को बचाने के लिए पहुंचे, तो स्टाफ ने थाने में नहीं घुसने दिया. आकाश को बेरहमी से पीटा जा रहा था, एएसआई के साथ दो अन्य पुलिसकर्मियों ने भी मारपीट की. थाने में आकाश चीखता रहा, माफी मांगता रहा लेकिन उसे नहीं छोड़ा गया. जब हम रोने लगे, तब वहां मौजूद पुलिसकर्मी हम पर हंसते रहे.

करियर खराब करने की धमकी दी
पीड़ित आकाश ने बताया की आधे घंटे के बाद उसे थाने से छोड़ दिया गया. पुलिसवालों ने धमकी दी कि कहीं भी शिकायत की तो पूरा करियर खत्म कर देंगे. तुम्हारे कर्मों के कारण पूरा परिवार परेशान हो जाएगा. वहीं इस मामले पर बागसेवनिया थाना टीआई अमित सोनी बोले की पैर लगने की बात पर एएसआई और युवक के बीच कहासुनी हुई थी. बाद में दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया और युवक थाने से चला गया. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;