भोपाल में खुलेगा जानवरों के लिए ब्लड बैंक, मिलेगा कुत्ते-बिल्ली और बकरी का खून
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2862037

भोपाल में खुलेगा जानवरों के लिए ब्लड बैंक, मिलेगा कुत्ते-बिल्ली और बकरी का खून

Animal Blood Bank Bhopal: भोपाल के सरकारी पुश अस्पताल में जानवरों के लिए ब्लड बैंक खोला जा रहा है. इसे सितंबर से शुरू करने की तैयारी है. शुरुआत में इसमें कुत्ते-बिल्ली और बकरी जैसे छोटे जानवरों के खून उपलब्ध रहेंगे. बाद में बड़े जानवरों के भी खून उपलब्ध कराएंगे. 

Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)

Animal Blood Bank: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पशुओं के लिए ब्लड बैंक खोला जाएगा. सरकारी क्षेत्र का यह दूसरा ब्लड बैंक खुलेगा. इसमें अभी छोटे पशुओं कुत्ते, बिल्ली, बकरी जैसे जानवरों के लिए ब्लड बैंक किए जाएंगे. यह बल्ड बैंक भोपाल के राज्य पशु चिकित्सालय में बनाया जाएगा. जहां  कुत्ते, बिल्ली, बकरी आदि के लिए ब्लड उपलब्ध मिलेगा.

दरअसल, केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय के प्रयास से ब्लड बैंक खोला जा रहा है. इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी तरह तैयार कर ली गई है. भोपाल के राज्य पशु चिकित्सालय में पूरी तैयारी है. रुपरेखा तैयार की जा रही है कि शुरुआत में किन-किन पशुओं के लिए ब्लड की व्यवस्था की जाएगी. शुरुआत में छोटे पशुओं के ब्लड उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके बाद आने वाले समय में बड़े पशुओं के लिए भी ब्लड उपलब्ध कराए जाएंगे.

प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल
गौरतलब है भोपाल का राज्य पुश चिकित्सालय मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पशु अस्पताल है. यहां हर दिन 200 से 400 के बीच ओपीडी रहती है. सर्जरी के साथ-साथ प्रसव की भी सुविधा मौजूद है. इसमें कई बार ब्लड की भी जरुरत पड़ती है. ब्लड चढ़ाने की सुविधा अस्पताल में मौजूद है. लेकिन ब्लड बैंक नहीं होने की वजह से ब्लड नहीं चढ़ाया जाता है.

ब्लड बैंक शुरु होने के बाद धीरे-धीरे अलग-अलग ग्रुप का रक्त एकत्र हो जाएगा, जो इमरजेंसी में काम आएगा. पहले छोटे जानवरों के ब्लड को इकठ्ठा किया जाएगा. बाद में बड़े जानवरों के लिए भी ब्लड बैंक की उपलब्धता की जाएगी. पशु चिकित्सा संचालनालय के अधिकारियों के मुताबिक, ब्लड बैंक की शुरुआत होने के बाद स्वैच्छिक तौर पर पशु पालकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. 

इनपुट- Zee MPCG Breaking 

ये भी पढ़ें- Damoh News: दमोह में बाढ़ पीड़ितों को बहुत जल्द मिलेंगे PM आवास, कलेक्टर ने भेजा सरकार को प्रस्ताव

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi  जुड़ी हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;