Ujjain News-उज्जैन में सड़कों पर उतरी भीड़, सिक्स लेन रोड का किया विरोध, बोले-नहीं चाहिए ऐसा विकास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2862919

Ujjain News-उज्जैन में सड़कों पर उतरी भीड़, सिक्स लेन रोड का किया विरोध, बोले-नहीं चाहिए ऐसा विकास

Ujjain News-उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र में प्रस्तावित सिक्स लेन रोड निर्माण को लेकर जनविरोध सामने आया है. सिक्स लेन रोड को क्षेत्रवासियों ने फोरलेन बनाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. इस सड़क के निर्माण से करीब 650 इमारतों के प्रभावित होने की आशंका है. 

 

Ujjain News-उज्जैन में सड़कों पर उतरी भीड़, सिक्स लेन रोड का किया विरोध, बोले-नहीं चाहिए ऐसा विकास

Ujjain Protest-मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ को तैयार जारी हैं. इसी बीच सिंहस्थ क्षेत्र से जुड़ी एक और योजना के विरोध में लोग उतर आएं हैं. सिंहस्थ क्षेत्र में सिक्स लेन बनाने के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए. सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने असहमित जताते हुए सड़क को फोरलेन बनाने की मांग की है. पीपलीनाका से भैरवगढ़ जेल व ओखलेश्वर तक मार्ग को सिक्सलेन करने की योजना है. 

उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) द्वारा सिक्सलेन के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है

विरोध में उतरे लोग
उज्जैन के पीपलीनाका से भैरवगढ़ जेल तक सड़क को सिक्सलेन बनाने का प्रस्ताव है. इस सड़क को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने असहमति जताते हुए प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि वे सड़क निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन इसे सिक्सलेन की जगह फोरलेन बनाया जाए. लोगों का कहना है कि सड़क को सिक्सलेन बनाया गया तो अधिकांश रहवासियों के घर-दुकान पूरी तरह टूट जाएंगे और वे बेघर-बेरोजगार हो जाएंगे.

पहले भी कर चुके हैं विरोध
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर 45 मीटर चौड़ी सड़क बनी तो कई गरीबों के मकान और दुकानें टूट जाएंगी, जिससे वे बेघर और बेरोजगार हो जाएंगे. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार विरोध दर्ज कराया जा चुका है.

650 इमारतें प्रभावित होने की संभावना
पार्षद हेमंत गहलोत ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि सड़क की वर्तमान चौड़ाई 60 फीट है, लेकिन प्रस्तावित योजना में इसे 45 मीटर लगभग 148 फीट चौड़ा करना है. इससे दोनों ओर की 50-50 फीट की जगह में मौजूद करीब 650 इमारतें टूटने की संभावना है. लोगों ने मांग की है कि सड़क दोनों ओर से केवल 20-20 फीट चौड़ी की जाए ताकि प्रभावितों की संख्या कम हो सके.

यह भी पढ़े-राजनीति, अपमान और बदला: दो पीढ़ियों की कहानी जिसने MP की सरकारें बदल दीं

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;