MP News-मध्यप्रदेश में भी अब महानगरों को गोवा का कल्चर पहुंच गया है. यहां भी अब बार खूबसूरत लड़कियों को हायर कर रहे हैं ताकि ग्राहक से मोटा पैसा वसूला जाए.
Trending Photos
Bars Hiring Beatiful Girls-अगर आप भी नाइट लाइफ इंजाय करने के लिे बार या क्लबों में जाते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. अक्सर बार में मिलने वाली खूबसूरत लड़की आपको महंगी पड़ सकती है और आपकी जेब खाली करा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बार में मुलाकात कर लड़की आपसे पहले दोस्ती और मेल जोल बढ़ाएगी. इसके बाद आपके साथ ड्रिंक करेगी और फिर जो होगा वो आपको पता तक नहीं चल पाएगा.
राजधानी भोपाल में हुए एक घटनाक्रम के बाद ये खुलासा हुआ है कि बार अब खूबसूरत लड़कियों को हायर कर रहे हैं.
जेब होगी खाली
जो खूबसूरत लड़की आपसे बार में मिलकर दोस्ती कर साथ ड्रिंक करेगी वो ऐसा इसलिए करेगी क्यों उसे ऐसा करने के लिए पैसे मिल रहे हैं. उसे पैसा बार दे रहा है ताकि लड़की बार में आने वाले ग्राहकों के साथ डिंक्र करे ताकि ग्राहक का बिल बढ़ जाए. ये पहली बार है जब भोपाल में इस तरह का मामला सामने आया है.
बिल बढ़ाने के लिए मिल रहे पैसे
भोपाल में हाल ही के दिनों में हुई एक घटना के बाद जब पुलिस ने मौके पर मौजूद युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे बार ने हायर किया था. युवती ने बताया कि उसका काम होता है कि बार में आने वाले लोगों के साथ बैठकर शराब पीए और उनका लंबा चौड़ा बिल बनाए. इसके के लिए बार की तरफ से उसे पैसे भी दिए जाते हैं. बता दें कि महानगरों और गोवा में इस तरह का कल्चर पहले से चल रहा है.
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, बीते दिनों रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल के साथ कार में शराब पी रहे युवकों ने मारपीट की थी. युवकों के साथ कार में युवती भी शराब पी रही थी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. जब इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. युवकों के साथ मौजूद युवती ने पुलिस को बताया कि उसे बार ने हायर किया था.
यह भी पढ़े-गर्लफ्रेंड पहुंची मंडप और दूल्हे को कर लिया किडनैप, दुल्हन की चचेरे भाई से करवाना पड़ी शादी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!