MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है. मानसून द्रोणिका के असर से पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है. आलम यह है कि प्रदेश के अधिकांश नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, तटवर्टीय क्षेत्रों में बाढ़ की भी चेतावनी जारी की गई है. इन सबके बीच मौसम विभाग की ओर से 5, 6, 7, और 8 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश का मौसम आज कैसा रहने वाला है और किन-किन जिलों में बारिश का अलर्ट है.
दरअसल, मध्य प्रदेश में वर्तमान में 4 मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं. जिसके चलते प्रदेश में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. वहीं, इन सबके बीच मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ हिस्सों में छिटपुट बौछारें भी पड़ सकती हैं.
वर्तमान में पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है. इसके वजह से तटवर्तीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका वर्तमान में बीकानेर, श्योपुर, खजुराहो, डाल्टनगंज, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक्टिव है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात सक्रिय है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तरी ओडिशा पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है, जो दक्षिण-पश्चिम की तरफ झुका है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश होने की स्थिति बनी हुई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम में भारी बारिश होगी. इस दौरान यहां 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए तटवर्तीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
वहीं, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, डिंडौरी में आज और कल भारी आरिश के आसार हैं.
मौसम विभाग ने आज यानी 5 जुलाई से 8 जुलाई तक मध्य प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मध्य प्रदेश में बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
मध्य प्रदेश में 6 जुलाई को भी बारिश की संभावना है. इस दिन जबलपुर, कटनी, सिवनी, मंडला, डिंडौरी,बालाघाट, रतलाम और धार में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं, बुआ, नीमच, राजगढ़, श्योपुर, ग्वालियर, सागर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, सतना, उमरिया, मैहर, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 5 जुलाई से 8 जुलाई तक मध्य प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मध्य प्रदेश में बहुत भारी वर्षा की संभावना है. 7 जुलाई को राजगढ़, देवास, विदिशा, सीहोर, हरदा, विदिशा,रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बाकी के जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी है.
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में नदी-नाले उफान पर हैं. आलम यह है कि मंडला, डिंडौरी, टीकमगढ़ में तो कई घरों में पानी घूस गया है. बारिश की स्थिति को देखते हुए शनिवार को मंडला और डिंडौरी के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़