Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2780668
photoDetails1mpcg

इंदौर में तो शुरू हो गई, भोपाल में कब से दौड़ेगी मेट्रो? जानिए लेटेस्ट अपडेट


Bhopal Metro Start Date: मध्य प्रदेश की पहली मेट्रो आज यानी 31 मई से दौड़नी शुरू हो गई है. इंदौर मेट्रो का पीएम मोदी ने राजधानी भोपाल से वर्चुअल लोकापर्ण किया. इंदौर मेट्रो के शुरुआत होने के बाद से भोपालवासी भी अब अपने शहर में मेट्रो के संचालन को लेकर ब्रेसब्री से इंतजार करना शुरू कर दिए हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि भोपाल में भी मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर राजधानी भोपाल में कब से मेट्रो दौड़ेगी. 

कब से चलेगी भोपाल मेट्रो?

1/7
कब से चलेगी भोपाल मेट्रो?

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल में अक्टूबर-नवंबर तक मेट्रो दौड़ सकती है. बताया जा रहा है कि भोपाल मेट्रो के लिए रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) की टीम बुलाई गई है.

 

2018 में शुरू हुआ काम

2/7
2018 में शुरू हुआ काम

दरअसल, भोपाल में मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद तक 16.05 किलोमीटर लंबा है. इसमें से एम्स से सुभाष नगर के बीच का काम प्रायोरिटी कॉरिडोर के रूप में 2018 में शुरू किया गया. 

 

यहां तक पूरा हो चुका है काम

3/7
यहां तक पूरा हो चुका है काम

सुभाषनगर से आरकेएमपी स्टेशन तक काम पूरा कर लिया गया है. वहीं, इसके आगे अलकापुरी, एम्स और डीआरएम मेट्रो स्टेशन तक ट्रैक का काम हो चुका है और मेट्रो यहां तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा दोनों स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग भी की जा चुकी है.

 

देखेगी सीएमआरएस टीम

4/7
देखेगी सीएमआरएस टीम

आरडीएसओ की टीम मेट्रो के संचालन से जुड़े काम देखेगी. इसके बाद मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम दो बार निरीक्षण के लिए पहुंचेंगी. मेट्रो कॉरपोरेशन के अफसरों के मुताबिक, कॉमर्शियल रन से पहले सुरक्षा के लिहाज से कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम जांच करती है. जिसमें वह ट्रैक के नट-बोल्ट तक देखती है.

 

कब होगी कार्मशियल रन?

5/7
कब होगी कार्मशियल रन?

बताया जा रहा है कि अगर निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक मिलता है तो सीएमआरएस की टीम 'ओके' रिपोर्ट देगी. जिसके बाद कॉमर्शियल रन की तारीख तय कर दी जाएगी. कार्मशियल रन के सफल ट्रायल के बाद मेट्रो चलने की तिथि निर्धारित की जाएगी.

 

कितना लगेगा समय

6/7
कितना लगेगा समय

बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रोसेस को पूरा होने में चार से पांच महीने का समय लग सकता है. इसी दौरान मेट्रो के बाकी बचे 3 स्टेशन- एम्स, डीआरएम तिराहा और अलकापुरी के काम भी पूरे कर लिए जाएंगे,

 

क्यों हो रही देरी

7/7
क्यों हो रही देरी

भोपाल मेंट्रो के स्टेशनों पर अभी बहुत सारे काम बाकी हैं. इसलिए इसे प्रायोरिटी में न लेते हुए इंदौर में पहले मेट्रो दौड़ाने का प्लान तैयार किया गया. पिछले 6 से 8 महीने से पूरा फोकस इंदौर मेट्रो पर ही रहा है. आज से इंदौर मेट्रो आम लोगों के लिए शुरू हो गई है. ऐसे में अब भोपाल मेट्रो पर फोकस किया जाएगा. माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर माह तक भोपाल मेट्रो की शुरुआत हो सकती है. हालांकि, इसको लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.

सोर्स दैनिक भास्कर

;