Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2780749
photoDetails1mpcg

फोटोशूट हो या पिकनिक प्लान, एशिया की सबसे बड़ी लोटस वैली है एकदम परफेक्ट, जानिए कहां है ये खूबसूरत जगह!

Indore Lotus Valley: क्या आप गुलाबी और सफेद कमल के फूलों से भरे खूबसूरत तालाब को देखना चाहते हैं? अगर हां, तो इंदौर के पास स्थित गुलावट लोटस वैली आपके लिए एक बढ़िया जगह है. ये एशिया की सबसे बड़ी लोटस वैली मानी जाती है, जहां चारों तरफ कमल के सुंदर फूल और ताजी खुशबू आपको आकर्षित करेगी. यह जगह खासकर फोटोशूट और वीकेंड ट्रिप के लिए बहुत ही लोकप्रिय है. अगर आप नेचर के बीच कुछ खास पलों का आनंद लेना चाहते हैं, तो गुलावट लोटस वैली आपका परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

प्राकृतिक नजारा

1/7
प्राकृतिक नजारा

गुलावत लोटस वैली का मुख्य आकर्षण केंद्र कमल ही है. वैसे तो कमल पूरे साल खिलता रहता है, लेकिन प्राकृतिक नजारा नवंबर से फरवरी के बीच देखने को मिलता है. क्योंकि इन महीनों में फूल सबसे ज्यादा खिलते हैं. इतना ही नहीं, ये महीने फोटोग्राफी का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छे हैं क्योंकि सुंदर परिदृश्य सामने आते हैं और फोटोग्राफरों के लिए लुभावनी सुंदरता को कैद करने के कई अवसर पैदा करते हैं. (PC: Traveltriangle)

ठंडक का ऐहसास

2/7
ठंडक का ऐहसास

यहां आकर सिर्फ कमल के फूलों की सुंदरता ही नहीं, बल्कि कई मजेदार चीजें करने को मिलती हैं. आप पानी पर नाव की सवारी कर सकते हैं. कमल के बीच से धीरे-धीरे नाव में घूमना एक बहुत ही शांत और मन को ठंडक देने वाला ऐहसास होता है. खासकर परिवार या कपल के लिए यह एक परफेक्ट पल होता है, जहां आप प्राकृतिक सौंदर्य के बीच कुछ समय बिता सकते हैं. (PC: Traveltriangle)

खूबसूरत नजारे

3/7
खूबसूरत नजारे

अगर आपको घूमना-फिरना पसंद है तो आप यहां साइकिल भी किराए पर ले सकते हैं. घाटी के आसपास साइकिल से घूमना मजेदार होता है, क्योंकि इससे आप ज्यादा जगह देख पाते हैं और घाटी के छिपे हुए नजारों का आनंद ले सकते हैं. यह पैदल चलने से भी बेहतर तरीका है आस-पास की खूबसूरती को करीब से जानने का. (PC: Traveltriangle)

रोमांचक अनुभव

4/7
 रोमांचक अनुभव

जो लोग थोड़ा एडवेंचर पसंद करते हैं, उनके लिए घुड़सवारी का विकल्प भी मौजूद है. घाटी के पास बांस के जंगलों से होते हुए घुड़सवारी करना बहुत ही मजेदार और रोमांचक अनुभव होता है. यह बच्चों और परिवार के लिए भी एक बढ़िया एक्टिविटी है, जिससे आप प्राकृतिक वातावरण का पूरा आनंद उठा सकते हैं. (PC: Traveltriangle)

यहां जरूर घूमें

5/7
यहां जरूर घूमें

परिवार के साथ आए हों तो धूप में पिकनिक मनाना भी अच्छा विकल्प है. आप अपने साथ खाना-पानी ले जाकर तालाब के किनारे आराम से बैठ सकते हैं. कमल के फूलों की खुशबू और आसपास की प्राकृतिक आवाजें आपको एक अलग ही सुकून देंगी. यह पिकनिक आपके परिवार के लिए खास यादें लेकर आएगी. (PC: Traveltriangle)

आसान से पहुंचें

6/7
आसान से पहुंचें

गुलावट लोटस वैली इंदौर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर है, इसलिए यहां पहुंचना काफी आसान है. अगर आप हवाई जहाज से आ रहे हैं तो देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा सिर्फ 16 किलोमीटर दूर है. इसके अलावा, ट्रेन या सड़क मार्ग से भी आप आराम से यहां पहुंच सकते हैं. हालांकि, कुछ रास्तों पर अभी सड़क निर्माण चल रहा है, इसलिए थोड़ा धैर्य रखना होगा. लेकिन रास्ते के बीच खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे, जो आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे. (PC: Traveltriangle)

एंट्री बिल्कुल फ्री

7/7
एंट्री बिल्कुल फ्री

अभी गुलावट लोटस वैली में आने का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है. लेकिन भविष्य में नाव की सवारी या फोटोशूट के लिए कुछ मामूली शुल्क हो सकता है. कुल मिलाकर, यह जगह अपने नेचर के सुंदरता और शांति के लिए हर किसी को जरूर देखनी चाहिए. (PC: Traveltriangle)

 

;