PM Kisan Yojana News: MP के इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा, जानें कब जारी होगी 20वीं किस्त?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2757506

PM Kisan Yojana News: MP के इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा, जानें कब जारी होगी 20वीं किस्त?

PM Kisan Yojana 20th Installment Update: मध्य प्रदेश में वे किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है. 

 

PM Kisan Yojana 20th Installment Update
PM Kisan Yojana 20th Installment Update

PM Kisan Yojana News: भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां पर काफी बड़े पैमाने पर खेती-किसानी की जाती है. वहीं भारत सरकार किसानों के हित के लिए कई तरह की योजनाएं भी चला रही है. इनमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. इस योजना के तहत देश के सभी किसानों को 6 हजार रुपए की सहायता राशि साल में तीन किश्तों में दी जाती है. अब तक 19 किश्तें भेजी जा जुकी है. और 20 वीं किस्त का किसान इंतजार रहे हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ पा रहे हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें.

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया गया है कि जिन किसानों ने 31 मई तक ई-केवाईसी नहीं करवाई, उनका नाम योजना से हटा दिया जाएगा. ई-केवाईसी के बिना अगली किश्त नहीं आएगी. किसान भाई pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर खुद से भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

जल्द कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन 
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भी हजारों किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक फार्मर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. अगर आपने भी यह काम नहीं किया है, तो जल्द अपने नजदीकी कृषि विभाग या लोक सेवा केंद्र में जाकर यह काम करवा लें. बिना रजिस्ट्रेशन के आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट से हट सकता है और किश्त रुक सकती है.

आधार सीडिंग बहुत जरूरी
यदि जिन किसानों के बैंक खातों से आधार नंबर लिंक नहीं है, उन्हें भी तुरंत यह काम करवाना चाहिए. बिना आधार सीडिंग के किसी भी सरकारी योजना का पैसा खाते में नहीं आता है. इसलिए अपने बैंक में जाकर या ऑनलाइन माध्यम से खाते में आधार नंबर जुड़वाना जरूरी है. यह काम जल्द करवाएं, वरना किश्त अटक सकती है.

MP के किसानों को सलाह
मध्य प्रदेश के किसान भाइयों को सलाह है कि 31 मई से पहले ई-केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्रेशन और आधार सीडिंग जैसे जरूरी काम पूरे कर लें. इसके लिए अपने पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर रखना जरूरी है. सरकार की योजना का लाभ तभी मिलेगा जब कागजात पूरे होंगे और जानकारी सही होगी. समय रहते काम निपटाएं ताकि पैसा समय पर मिल सके.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र ही नहीं, अब छत्तीसगढ़ में भी होती है अंगूर की खेती, ट्रायल में मिली सफलता, किसान हो रहे मालामाल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;