बिलासपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट! हाईकोर्ट के जस्टिस समेत इतने नए संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2790569

बिलासपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट! हाईकोर्ट के जस्टिस समेत इतने नए संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

Chhattisgarh Corona Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाद बिलासपुर में तेजी से कोरोना के मामले सामने आए हैं. तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या के चलते  स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. हाईकोर्ट के जस्टिस समेत 10 नए कोविड के मरीज सामने आएं हैं. 

Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)

Bilaspur Corona Patients: छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी पांव फैला रहा है. एक के बाद एक लगातार कोविड के नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर में भी एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. शहर के विभिन्न इलाकों से कोविड के 10 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जस्टिस भी शामिल हैं. इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

बिलासपुर में आए कोविड संक्रमितों की पहचान गुलाब नगर, राजकिशोर नगर, हेमूनगर और नेहरू नगर क्षेत्रों से हुई है.हैरानी की बात यह है कि संक्रमितों में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जस्टिस भी शामिल हैं. सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

संक्रमितों में मिल रहें ये लक्षण
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ मरीज हाल ही में अन्य राज्यों और महानगरों की यात्रा कर लौटे थे. संक्रमितों में सामान्य लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, कफ और बुखार पाए गए हैं, जिनकी RTPCR जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों से कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की हैय अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में जांच की संख्या भी बढ़ाई जाएगीय फिलहाल सिम्स अस्पताल में जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई है, और स्थिति को देखते हुए वायरोलॉजी लैब को फिर से सक्रिय करने की योजना है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं. फिलहाल जितने में भी मरीज मिल रहे हैं. उनमें सामान्य इंफ्लूएंजा जैसे लक्षण ही मिल रहे हैं. जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती ना करके घर पर ही रखा गया है. सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 

रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, जी मीडिया, बिलासपुर

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना केस, रायपुर में सबसे ज्यादा कोविड मरीज, सावधानी बरते...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;