MP Breaking News Today 13 August 2025 Highlights: मध्यप्रदेश में मंगलवार यानि 13 अगस्त को कहां क्या खास हो रहा है, इसकी सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए ZEEMPCG के साथ बने रहिए. इसमें भोपाल समेत पूरे प्रदेश की राजनीति, साहित्य, अपराध और संस्कृति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें शामिल हैं, ताकि आप हर जिले की हलचल पर नज़र रख सकें.
Trending Photos
MP News Today 13 August 2025 Highlights: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में आज मंगलवार यानी 13 अगस्त को कहां क्या चल रहा है. हर छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' आपके लिए लेकर आ रहा है. जहां एक ही क्लिक में आपको सभी जानकारी एक साथ मिल जाएगी. इसलिए हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
ग्वालियर जिले में बड़ी हलचल शुरू
ग्वालियर जिले में कड़े सुरक्षा इंतजाम और हलचल के माहौल है. क्योंकि यहां 25 अगस्त को एक ऐतिहासिक मुलाकात होने वाली है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबालावू एक ही मंच पर मिलेंगे, जहां दो घंटे तक चलने वाली यह बैठक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरने वाली है.
महतारी वंदन योजना से जुड़ी खबर
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से महतारी वंदन योजना के फार्म भरे जाएंगे. इस योजना से जो महिलाएं वंचित रह गई थी, उनके लिए फिर 15 अगस्त से पुनः आवेदन शुरू किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इसकी शुरूआत बस्तर जिले से की जाएगी. यहां स्टेप वाय स्टेप आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानिए.
रीवा के अस्पताल में बड़ा हादसा
रीवा जिले में बड़ा हादसा हो गया है, जहां सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक बार फिर से छत गिरने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर स्थित न्यूरोलॉजी वार्ड की फॉल सीलिंग अचानक धड़ाम से नीचे गिर गई. फॉल सीलिंग गिरने से वहां भर्ती कई मरीजों और उनके परिजनों को चोटें आईं हैं.
सूरजपुरः नाबालिक के साथ दुष्कर्म
सूरजपुर के चांदनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां आठवीं कक्षा की नाबालिक के साथ तीन आरोपियों के द्वारा अलग-अलग जगह पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आज SIT जांच रिपोर्ट करेगी पेश
ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर एमपी के मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया था. इसी विवादित बयान के मामले में 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है. इसके अलावा, इस मामले की जांच रिपोर्ट, आज एसआईटी की टीम कोर्ट में पेश करेगी.
मध्य प्रदेश में मौसम के समाचार
मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश, तो कभी धूप निकल रही है. जिससे कई शहरों में दिन में तापमान बढ़ रहा है. इनमें खजुराहो, टीकमगढ़, रतलाम, पृथ्वीपुर समेत कई जिले शामिल हैं. खजुराहो का सबसे ज्यादा 35.2 डिग्री तापमान रहा है. वहीं पचमढ़ी सबसे ठंडी जगह रही है.
आज MP में सोना-चांदी की कीमतें
मध्य प्रदेश में सोना-चांदी की कीमतों में काफी बदलाव देखने को मिला है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी सोना-चांदी सस्ता देखने को मिला है. आइए इंदौर, भोपाल और रायपुर में आज के ताजा भाव के बारे में जानते हैं.
उज्जैन में देशभक्ति का गहराया रंग
स्वतंत्रता दिवस से पहले उज्जैन में देशभक्ति का रंग और भी गहरा हो गया, जब हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस विभाग ने पूरे शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगे की शान और जोश से सराबोर इस यात्रा में पुलिस अधिकारी, जवान और शहरवासी एक साथ देशभक्ति के नारों के साथ आगे बढ़ते नजर आए.
भोपाल में अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई
भोपाल के कलखेड़ा इलाके में अवैध प्लॉटिंग और फार्म हाउस निर्माण पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. चिन्हित किए गए अवैध निर्माण स्थलों पर प्रशासन की टीम पहुंची और बुलडोजर चलाकर इन्हें तोड़ दिया. कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि किसी तरह की बाधा न आए.
बेलढाना में बीती रात दर्दनाक हादसा
दमोह जिले के तेन्दूखेडा ब्लाक के बेलढाना गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां खेत मे काम करने गए एक किसान को करंट ने अपनी चपेट में लिया और मौके पर ही किसान ने दम तोड़ दिया. 53 साल के किसान मंगल केवट अपने खेत मे काम करने गए थे और यहां बिछी बिजली लाइन की चपेट में आ गए.