Chhattsgarh News: बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने दुर्ग और पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसमें 1008 कन्फर्म बर्थ होंगी और यह भाटापारा में भी रुकेगी.
Trending Photos
Chhattsgarh Railway News: भारतीय रेलवे की ओर से बाबा धाम (देवघर) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब दुर्ग और पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो भाटापारा रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. यह नई ट्रेन दुर्ग से 7, 14, 21 और 28 जुलाई को रवाना होगी, जबकि वापसी में पटना से 8, 15, 22 और 29 जुलाई को रवाना होगी. बता दें कि इससे पहले भी एक ट्रेन थी, अब इन दोनों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के लिए कुल 1008 कन्फर्म बर्थ उपलब्ध होंगी. यह सुविधा सावन में बाबा धाम जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए बेहद फायदेमंद होगी.
यह भी पढ़ें: Viral News: 'सांसद जी, झूठा वादा क्यों किए?' जब प्रेग्नेंट यूट्यूबर ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप, निकाली भड़ास
दुर्ग से बाबा धाम जाना हुआ आसान!
दरअसल, भारतीय रेलवे ने सावन के महीने में बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दुर्ग से पटना के लिए एक और स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है. यह ट्रेन दुर्ग से 7, 14, 21 और 28 जुलाई को रवाना होगी और पटना से 8, 15, 22 और 29 जुलाई को वापस आएगी. इस ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल कैटेगरी शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें: Naxal Encounter: नक्सली हिड़मा के और करीब पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, एनकाउंटर में राइट हैंड ढेर
मिलेंगी 1008 कंफर्म बर्थ
बता दें कि रेलवे ने पहले 6, 13, 20 और 27 जुलाई को दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का ऐलान किया था. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब एक और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, जो 7, 14, 21 और 28 जुलाई को दुर्ग से रवाना होगी. वापसी में ये ट्रेनें 8, 15, 22 और 29 जुलाई को पटना से चलेंगी. इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों के लिए कुल 1008 कंफर्म बर्थ की व्यवस्था की गई है. वहीं दुर्ग और पटना के बीच एक नियमित साप्ताहिक ट्रेन (08797) हर सोमवार को दुर्ग से चलेगी.
ट्रेन में रहेगी ये सुविधा
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें दो एसी थ्री टियर, 13 स्लीपर, चार सामान्य श्रेणी और दो एलआरडी कोच शामिल होंगे. खास बात यह है कि ट्रेन भाटापारा स्टेशन पर भी रुकेगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को काफी सुविधा होगी. (सोर्स-नई दुनिया)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!