Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में 11 अगस्त से 13 अगस्त तक हाई स्पीड में बारिश होने वाली है. बंगाल की खाड़ी के पास एक्टिव सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और रायपुर संभाग में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है. वहीं अगले तीन दिन छत्तीसगढ़ के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा जाएगा. जानिए आने वाले दिनों के लिए छत्तीसगढ़ का मौसम कैसा रहने वाला है.
छत्तीसगढ़ में मानसून की स्थिति फूल एक्टिव है. हर एक दो दिन पर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश देखी जा रही है. बंगाल की खाड़ी के पास बने कम दवाब की वजह से 11 अगस्त से फिर मानसून तेजी पकड़ रहा है जिस वजह से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 13 अगस्त तक खूब बारिश होगी.
IMD Raipur ने 13 अगस्त तक रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, गोरिल्ला-पेन्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, जशपुर, दुर्ग,बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और राजनांदगांव को तेज बारिश के लिए अलर्ट किया है.
वहीं 13 अगस्त 2025 को बंगाल की खाड़ी के पास कम दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. ये कम दवाब का क्षेत्र उत्तरी-पश्चिमी हिस्से और उससे सटे पश्चिमी-मध्य हिस्से में बनने की संभावना है. इन कम दवाब की वजह से आसपास के क्षेत्र में बहुत अच्छी बारिश होती है . इस सिस्टम से मॉनसून और सक्रिय हो जाता है जो भारत के पूर्वी और मध्य भागों में अच्छी बारिश करवाता है.
मानसूनी रेखा, इस समय पंजाब के फरीदकोट और लुधियाना से होते हुए उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, शाहजहाँपुर, और बलिया तक पहुँच गई है. इसके बाद यही रेखा जलपाईगुड़ी और फिर अरुणाचल प्रदेश की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. मानसूनी रेखा के एक्टिव होने की वजह से इन सभी क्षेत्रों में बारिश होने की अच्छी संभावना है.
वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आसमान में बादल छाए हुए हैं. रायपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई है. यहां सबसे ज्यादा बारिश 57.0mm सुकमा जिले के कोंटा में दर्ज की गई है.
वहीं छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 34.0°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यनूतम तापमान 21.6°C पेंण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया है .
input: IMD RAIPUR
ट्रेन्डिंग फोटोज़