Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से सरगुजा संभाग ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटों में बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, और नारायणपुर में बहुत भारी बारिश देखी गई है जिसके बाद से मौसम विभाग ने एक बार फिर से 25-26 जुलाई को मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं 24 जुलाई के पूरे छत्तीसगढ़ में बादल गरजेंगे.
छत्तीसगढ़ में मानसून की स्थिति हाई है. नॉन स्टॉप हो रही बारिश से छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग ज्यादा प्रभावित दिखाई दे रहा है. कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है तो कहीं पुल टूटने से यातायात प्रभावित हुआ है.
IMD Raipur ने 24 जुलाई को बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, और कोंडागांव जैसे क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं राज्य के कुछ स्थानों पर भी बहुत भारी बारिश देखी जाएगी.
पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर, 3.1 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर हवा का एक चक्रवाती घुमाव बना हुआ है. वहीं अगले 24 घंटे में, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और चक्रवाती घुमाव बनेगा. ये चक्रवाती घुमाव विफा नाम के चक्रवात का बचा हुआ हिस्सा बताया जा रहा है. इसी घुमाव के कारण 24 जुलाई को इस क्षेत्र में कम दवाब का क्षेत्र बनने की आशंका है, जिससे छत्तीसगढ़ में मानसून में तेजी देखी जा सकती है.
मानसूनी रेखा अब करनाल, मेरठ, वाराणसी, जमशेदपुर और दीघा से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य हिस्से तक जा रही है.
सुकमा जिले में जारी भारी बारिश का असर अब लोगों की ज़िंदगी पर साफ तौर पर दिखने लगा है. कहीं सड़क तो कहीं अस्थायी पुल बहने की खबरे सामने आई हैं. ताज़ा मामला सामने आया है जगरगुंडा से, जहां देर रात एक नाले पर बना डायवर्सन बह गया. इस दौरान आज सुबह एक पिकअप वाहन रोज़मर्रा की जरूरत का सामान लेकर नाला पार कर रहा था, लेकिन बहाव का अंदाज़ा न लग पाने के कारण वाहन बीच में जाकर फंस गया.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. यहां सबसे ज्यादा बारिश 10.4mm बीजापुर जिले के उसूर में दर्ज की गई है.
वहीं छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 33.0°C रायपुर और राजनांदगांव में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यनूतम तापमान 21.6°C दुर्ग में दर्ज किया गया है . वहीं रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
input: IMD RAIPUR
ट्रेन्डिंग फोटोज़