Chhattisgarh Weather Update-छत्तीसगढ़ में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 31 जुलाई से तेज रफ्तार पकड़े हुए मानसून की रफ्तार की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. गुरुवार से प्रदेश में बारिश की स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने से लोगों को राहत मिल सकती है.
गुरुवार से छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. दुर्ग और बिलासपुर संभागों में एक दो जगह पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं राजधानी रायपुर में मौसम के साथ कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़- छुईखदान-गंडाई, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में मध्यम से भारी होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ट्रफ लाइन उत्तर-पूर्वी अरब सागर से होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक फैली है. यह लाइन गुजरात, मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और गंगेटिक पश्चिम बंगाल से गुजर रही है. यह प्रणाली समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है.
लंबी दूरी पर बन रही इन दो प्रणालियों के प्रभाव से 2-3 दिनों तक प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है. वहीं एक से दो जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं अन्य जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.
प्रदेश में मानसून बारिश का दौर जारी है, लेकिन 31 जुलाई के बाद से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान सतर्क रहने और चेतावनियों का पालने करने की सलाह दी है.
राजधानी रायपुर में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. वहीं तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़