Illegal Love Story: रिश्तों में चाची को मां समान दर्जा दिया गया है. लेकिन आज संस्कारों के अभाव के कारण जो ट्रेंड चल रहा है, इसमें चाची, बुआ और सास जैसे रिश्तों को भी कलंकित कर दिया है. ताजा मामला ग्वालियर से आया है. जहां मां जैसी चाची को अपने भतीजे से प्यार हो गया.
Trending Photos
Aunty Nephew Illegal Relationship: प्यार अंधा होता है. ये तो सुना होगा, लेकिन आजकल छपरी प्रेमी-प्रेमिका की जो कहानियां आ रही हैं, वो ना सिर्फ समाज को शर्मसार कर रही है. बल्कि खून के रिश्तों को कलंकित कर रही है. बीते दिनों यूपी के अलीगढ़ की खबर सुर्खियों बनी हुई थी. जब सास को लेकर ही दामाद फरार हो गया. अब इससे भी अधिक शर्मसार करने वाला मामला एमपी के ग्वालियर से सामने आया है. जहां एक भतीजा अपने चाची पर ही दिल दे बैठा. इस दौरान चाची भी (अपने पति) चाचा को छोड़ भतीजे के चक्कर में आ गई और भतीजे संग फरार हो गई.
यहां रिश्ते के सगे भतीजे ने अपनी चाची के साथ ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी भतीजे ने अपने चाचा के घर को ही बर्बाद कर दिया. उसकी अपनी खास चाची पर ही गंदी नियत थी. प्रेम में पागल चाची भी यश के झांसे में आ गई और अपनी इज्जत गवा बैठी. वहीं अब अपने पति के पास आकर भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराई है.
जानिए पूरी लव स्टोरी
दरअसल, महिला के सगे भतीजे यश तोमर ने अपनी चाची को पहले प्रेम जाल में फंसाया. चाची उसके प्रेम जाल में फंसकर अपना हंसता खेलता परिवार और अपने पति को छोड़कर अपने भतीजे के साथ रहना शुरू कर दिया. इस दौरान भतीजे ने शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने जब अपने भतीजे से शादी करने की कहा तो भतीजे ने महिला की मारपीट की और उसे भगा दिया.
भतीजे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
महिला को उसके भतीजे ने ग्वालियर में अलग-अलग जगह पर रखा इसके अलावा वह उसे दिल्ली भी ले गया. यहां पर भी उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया. जब भतीजा शादी करने से मुकर गया. तो महिला वापस अपने पति के पास पहुंची और पति के साथ मिलकर उसने अपने भतीजे यश तोमर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कराया. फिलहाल आरोपी भतीजे की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह घटना हजीरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. हजीरा थाना पुलिस आरोपी भतीजे यश की तलाश कर रही है.
रिपोर्ट- करतार सिंह राजपूत, जी मीडिया ग्वालियर
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में टूटा 64 साल का रिकार्ड! रफ्तार पकड़ने वाला है मानसून, जानिए कब से होगी मूसलाधार बारिश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!