Gwalior: चंबल से लापता हुआ युवक 3 साल बाद असम में मिला, पुलिस ने खोला चौंकाने वाला राज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2672708

Gwalior: चंबल से लापता हुआ युवक 3 साल बाद असम में मिला, पुलिस ने खोला चौंकाने वाला राज

MP News: ग्वालियर में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने अपने सुसाइड की झूठी साजिश रची. उसने चंबल किनारे बाइक खड़ी करने की बात कहकर अपना मोबाइल बंद कर दिया. इसके बाद से युवक की तलाश जारी थी. 

 

Gwalior: चंबल से लापता हुआ युवक 3 साल बाद असम में मिला, पुलिस ने खोला चौंकाने वाला राज

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर का एक युवक खुद की सुसाइड की कहानी बनाई. उसने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए चंबल नदी में सुसाइड करने की झूठी कहानी रची थी. इसके बाद  युवक की पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, पुलिस ने जांच की तो युवक असम के कामशक्या में मिला. पुलिस ने लापता युवक को कामाख्या से बरामद कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र हनुमान नगर में रहने वाले सोमेश राजपूत अगस्त 2023 में अचानक लापता हो गया था. जाने से पहले सोमेश ने पत्नी के वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था कि उसकी पत्नी रानी राजपूत उसे माता-पिता को छोड़कर अलग रहने के लिए मजबूर कर रही है. उसने अपनी बाइक मुरैना में चंबल नदी किनारे छोड़ने की बात भी लिखी थी और कहा था कि उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं है. जिसके बाद से वह लापता हो गया था.

पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी
वहीं, पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर जब मुरैना में चंबल पर पहुची तो पुलिस को उसकी बाइक नहीं मिली. जब अज्ञात शवों की जानकारी निकली, उसमे भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद सोमेश के परिजनों ने भी उसकी आत्महत्या की आशंका जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी. लेकिन जब उसका कुछ अता पता नहीं चला तो सोमेश की पत्नी ने इसी साल फरवरी के महीने में न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. क्योंकि उनको आशंका थी कि उनके पति ने सुसाइड नहीं किया है वह कहीं ना कहीं रहकर उससे दूर है.

पुलिस ने खोला राज
इस याचिका के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने उसे असम की कामाख्या रेलवे स्टेशन की एक कैंटीन सोमेश मिल गया. जिसे पुलिस ग्वालियर लेकर आई. वहीं पुलिस पूछताछ उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके माता-पिता से दूर रहने की लिए उसे परेशान करती थी. फिलहाल पुलिस ने उसे बरामद करने वाले में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से सोमेश ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था. इसलिए उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी. लेकिन फरवरी के माह में उसने अपने मोबाइल को दोबारा से चालू किया. जिसमें दूसरे सिम डाली थी. मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद उसको बरामद कर लिया है.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपुत, जी मीडिया ग्वालियर

ये भी पढ़ें- औरंगजेब के बाद बाबर पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, बोले- तुम्हारे बाप का नहीं हमारे....

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;