Indore News: इंदौर के MIC सदस्य मनीष शर्मा ने राशन माफियाओं के कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है. उन्होंने वादा किया है कि जो लोग राशन माफियाओं की सूचना देंगे, उन्हें अयोध्या जाने की यात्रा मुफ्त में कराएंगे, इस यात्रा के दौरान उसे रहने खाने की भी व्यवस्था दी जाएगी.
Trending Photos
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा अपने बेबाक और अनोखे अंजाज के लिए अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों उन्होंने एक ऐसी घोषणा की है, जिसके चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, इंदौर में सरकारी राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए MIC सदस्य मनीष शर्मा ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति सरकारी राशन माफिया की सूचना देगा, उसे इनाम में अयोध्या की यात्रा का टिकट दिया जाएगा. इतना ही नहीं, भगवान राम के दर्शन के साथ-साथ ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी.
जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम
MIC सदस्य मनीष शर्मा द्वारा यह अनोखी पहल गरीबों के हक को रोकने वाले राशन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया गया है. मनीष शर्मा, जिन्हें 'मामा' के नाम से भी जाना जाता है, ने कहा कि वे गरीबों के हक को किसी भी कीमत पर मरने नहीं देंगे. उन्होंने शहरी गरीबी उपशमन विभाग के प्रभारी के रूप में 42 से ज्यादा कार्रवाईयां की हैं और वे इस मुहिम को जारी रखेंगे.
कैसे मिलेगी अयोध्या यात्रा?
MIC सदस्य मनीष शर्मा ने घोषणा वादा किया है कि जो भी व्यक्ति सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों की सूचना देगा, उसे अयोध्या की यात्रा का टिकट दिया जाएगा. इसके साथ ही, भगवान राम के दर्शन, ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी. MIC सदस्य मनीष शर्मा ने कहा, "गरीबों के हक को रोकने वाले राशन माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. हम गरीबों के हक के लिए लड़ते रहेंगे और उन्हें उनका हक दिलाकर रहेंगे."
चर्चा का विषय
गौरतलब है कि MIC सदस्य मनीष शर्मा मामा द्वारा उठाया गया यह अनोखा पहल इंदौर में चर्चा का विषय बन गया है. लोग मनीष शर्मा के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इससे गरीबों को उनका हक मिलेगा.
Input- Zee MPCG Assignment
ये भी पढ़ें- सलमान खान की घड़ी से प्रभावित हुए संत, देखते ही दे दिया हिंदू धर्म में आने का ऑफर! जानिए मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!