Indore Airport-इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर इंटरनेशनल पर यात्रियों को नई सौगात मिलने वाली है. 26 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल से 6 शहरों के लिए नई सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है. पहली बार इस विंटर शेड्यूल में इंदौर से नवी मुंबई और रीवा के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी. इन नई फ्लाइट्स के शुरू होने से यात्रियों को सीधा फायदा पहुंचेगा.
इंदौर से नवी मुंबई और रीवा के साथ ही गोंदिया, नासिक, जोधपुर, जम्मू और उदयपुर के लिए उड़ान शुरू हो रही है. गोंदिया की उड़ान के लिए स्टार एयर ने अनुमति ली है. स्टार एयर पहले इंदौर से फ्लाइट का संचालन करती थी. बीच में सेवाएं बंद कर इंदौर से चली गई थी जो अब वापस आ रही है.
नवी मुंबई के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए इंदौर से फ्लाइट का संचालन शुरू करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ इंडिगो ने अनुमति ली है. नवी मुंबई के इस एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो गया है. सभी जरूरी अनुमतियों के बाद जल्द यहां से संचालन शुरू होगा.
बता दें कि 26 अक्टूबर से 28 मार्च तक के लिए देशभर के एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू होगा. जिसके लिए एयरलाइंस पहले से ही डीजीसीए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के साथ दोनों एयरपोर्ट से अनुमित ले लेती है जहां से उड़ान शुरू करनी है.
अनुमति लेने के बाद सुविधा के अनुसार उड़ानें शुरू होती है. इस प्रस्तावित शेड्यूल भी कहते हैं. कई बार बीच सत्र में भी उड़ानें शुरू होती हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि हमने सभी प्रस्तावों को अनुमति दी है.
अभी एयरपोर्ट से 84 उड़ानों का संचालन किया जा रहाहै. इन सभी उड़ानों में इंडिगो सबसे ज्यादा संचालन कर रहा है. इस बार भी सबसे ज्यादा उड़ानों का संचालन इंडिगो ही करेगा.
अक्टूबर से नए सीजन की शुरूआते होती है. इस सीजन में लोग घूमने के लिए प्लान करते हैं. एयरपोर्ट से नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने से लोगों को सीधा फायदा होगा. विंटर शेड्यूल में नई फ्लाइट शुरू होने के बाद कई शहरों के लिए उड़ाने चलेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़