Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2856039
photoDetails1mpcg

MP Unique Village: दूध बेचते ही गायब हो जाती हैं गाय-भैंस, जानें एमपी के इस अनोखे गांव का रहस्य

MP Unique Village: मध्य प्रदेश के एक ऐसे गांव से रूबरू कराएंगे, जहां की परंपरा को देख आप भी चौंक जाएंगे. क्योंकि इस गांव के हर घर में गाय-भैंस जरूर मिलेंगे. इसके पीछे की वजह क्या है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.

 

बिशनखेड़ा गांव

1/6
 बिशनखेड़ा गांव

अनोखा गांव बिशनखेड़ा, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित है. जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर इस गांव में आबादी लगभग 800 लोगों की आबादी है. यहां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हर घर में गाय-भैंस मिलते हैं. 

 

जानें दिलचस्प कहानी

2/6
जानें दिलचस्प कहानी

बिशनखेड़ा गांव, की सबसे खास बात यह है कि यहां पर हर घर में गाय भैंस पाई जाती है. इसके बावजूद भी यहां पर दूध किसी भी कीमत पर बेचा नहीं जाता है. इस परंपरा के पीछे की दिलचस्प कहानी है. 

 

मुफ्त में देते हैं दूध

3/6
मुफ्त में देते हैं दूध

यहां के ग्रामीणों का मानना है कि यदि कोई दूध बेचकर पैसे लेता है तो उसका पशु या तो बीमार हो जाता है या फिर गांव से भाग जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भूलकर भी दूध के पैसे नहीं लेते हैं. जिनकों दूध की जरूरत होती है, उसे दूध मुफ्त में दे दिया जाता है. 

 

कोई मांसाहारी नहीं

4/6
 कोई मांसाहारी नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि देवनाराण बाबा हैं, जो कि एक सिद्ध संत हैं. वह ही इस गांव की रक्षा कर रहे हैं. ऐसे में इस गांव का एक भी व्यक्ति शराब नहीं पीता है न ही गांव का कोई व्यक्ति मांस खाता है. 

 

दूध का व्यापार नहीं

5/6
 दूध का व्यापार नहीं

यानि इस गांव में जितने भी लोग हैं, वह सभी शुद्ध शाकाहारी हैं. आपको बता दें कि इस गांव के अंदर कोई भी नहीं आ सकता है. एक और खास बात है, जो लोगों को दूध दिया जाता है, वह सिर्फ घरेलू काम और स्वास्थ्य के लिए किया जाता है, उसका व्यापार नहीं किया जाता है.

 

गांव में दूध की नदियां

6/6
 गांव में दूध की नदियां

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोगों ने इस परंपरा को तोड़ने की कोशिश, लेकिन उन्हें काफी नुकसान हुआ है. मान्यता ऐसी है कि ऐसा करने से देव बाबा नाराज हो जाते हैं. जिस कारण उन्हें दंड दिया जाता है. यही कारण है कि इस गांव में दूध की नदियां तो बहती हैं, लेकिन यह कोई खरीद नहीं सकती है. 

;