MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में भगवा रंग के टिश्यू पेपर को लेकर बवाल शुरू हो गया. इस मामले पर करणी सेना ने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर अब ऐसा मामला सामने आया तो होटल को तहस-नहस कर देंगे.
Trending Photos
Indore News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भगवा रंग के टिश्यू पेपर को लेकर बवाल मच गया है. एक रेस्टोरेंट में भगवा रंग के टिश्यू पेपर के इस्तेमाल करने का मामला सामने आने के बाद से करणी सेना ने विरोध शुरू कर दिया है. करणी सेना रेस्टोरेंट और होटल पहुंचकर संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ऐसी गलती सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, इंदौर शहर के एक मॉल के रेस्टोरेंट में करणी सेना के समर्थक लंच करने पहुंचे थे. लंच के दौरान रेस्टोरेंट में हाथ पोछने के लिए भगवान रंग का नैपकिन दिया गया. इस पर करणी सेना के समर्थक भड़क गए. इस दौरान सूचना पाकर करणी सेना के और कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. उन्होंने वहां मौजूद रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर अपनी भड़ास निकाली और साफ तौर पर कहा कि टिश्यू पेपर रखना ही थे तो दूसरे रंग के या फिर हरे रंग के रख लेते. भगवा और केसरिया रंग के ही टिश्यू पेपर रखना क्यों आवश्यक है.
तहस-नहस कर देंगे होटल
इस पूरे मामले पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप राघव ने रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपकी बुद्धि सड़ गई है क्या? अगर रंग रखना भी है तो हरा रंग का रखो न. केसरिया रंग हमारी आन बान और शान है. इस बार तो चेतावनी देकर छोड़ दिया हैं. लेकिन अगर अब भगवा रंग ऐसी किसी भी वस्तु में मिला तो होटल तहस नहस कर देंगे, एक कंकड़ भी नहीं मिलेगा. भगवा रंग के टिशू पेपर के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- ये MP है भईया! कांग्रेस के साथ धरने पर बैठे भाजपा के पूर्व गृहमंत्री, अपनी ही सरकार को दे दी नसीहत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!