राजा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, यहां मिले थे राज-सोनम, अप्रैल में ही बना था प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2805544

राजा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, यहां मिले थे राज-सोनम, अप्रैल में ही बना था प्लान

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या बड़ी प्लानिंग के साथ की गई थी, इस मामले में शिलांग पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है.

राजा रघुवंशी की हत्या में लगातार हो रहे खुलासे
राजा रघुवंशी की हत्या में लगातार हो रहे खुलासे

Raja Raghuvanshi: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इतने खुलासे हो रहे हैं, जिससे यह बात स्पष्ट होती जा रही है कि राजा की हत्या की प्लानिंग एक सोची-समझी साजिश थी, जिसे राज और सोनम ने बड़ी बारीकी से अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि सोनम ने शादी के एक महीने पहले से ही राजा को मारने की प्लानिंग बनानी शुरू कर दी थी, यानि दोनों की शादी मई में हुई थी, लेकिन सोनम ने राजा की हत्या की प्लानिंग अप्रैल में ही बनानी शुरू कर दी थी. सोनम और राज जिस रेस्टोरेंट में मिले थे, उसका भी पता चल गया है. 

अप्रैल में सोनम राज ने बनाई प्लानिंग 

दरअसल, मामले में शिलांग पुलिस की एक टीम इंदौर में आकर भी लगातार पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि सोनम, राज और विशाल ने अप्रैल ही मुलाकात कर राजा की हत्या का प्लान बनाया था. पुलिस के मुताबिक इंदौर के टीसीएस चौराहे के पीछे बने अवंती रेस्टोरेंट में सोनम, राज और विशाल मिले थे, इस बात की जानकारी खुद रेस्टोरेंट के मालिक नरेंद्र निमानकर की तरफ से दी गई है, उन्होंने पुलिस को बताया कि सोनम-राज और विशाल यहां दो बार आए थे, हालांकि उनके बीच क्या बातचीत हुई थी इसकी जानकारी तो नहीं है, जबकि ठीक से तारीख भी याद नहीं है, क्योंकि रेस्टोरेंट में वह 10 दिन से ज्यादा की रिकॉर्डिंग वह नहीं रखते हैं. 

ये भी पढ़ेंः फिर चिल्लाई सोनम मार डालो!राजा मर्डर केस के सीन रिक्रिएशन के बीच राज से तू-तू मैं-मै

बताया जा रहा है कि अप्रैल में ही तीनों ने राजा की हत्या का प्लानिंग शुरू कर दी थी, इसके बाद 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी, लेकिन 15 दिन पहले ही उन्होंने पूरा प्लान बना लिया था. बताया जा रहा है कि सोनम ने राजा को रास्ते से हटाकर राज से शादी करने का प्लान बनाया था. लेकिन शादी के दौरान किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी कि राजा के लिए इतनी बड़ी प्लानिंग बन रही है. 

इंदौर पहुंची शिलांग पुलिस 

वहीं राजा की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस की जांच तेजी से चल रही है, मेघालय की एसआईटी टीम ने मंगलवार को इंदौर का दौरा किया, जहां शिलांग पुलिस ने अलग-अलग लोकेशन पर जांच की है. बताया जा रहा है कि 30 मई से 8 जून के बीच सोनम इंदौर के जिस फ्लैट में रुकी थी, वहां भी तालाशी ली गई है, यह फ्लैट इंदौर में देवास नाके के पास था. वहीं इससे पहले शिलांग में जहां राजा की हत्या की गई थी वहां भी शिलांग पुलिस ने आरोपियों को लेकर जाकर सीन रिक्रिएशन करवाया था. इस दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच के सदस्य भी शिलांग पुलिस के साथ जांच में शामिल थे. 

इसके अलावा इंदौर में शिलांग पुलिस ने राजा रघुवंशी के परिजनों से भी मुलाकात कर उनसे पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि अब सोनम के परिजनों से भी शिलांग पुलिस पूछताछ कर सकती है. बताया जा रहा है कि आठ दिन की रिमांड में सोनम, राज, विशाल समेत सभी आरोपियों ने अब तक पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं, राजा की हत्या को लेकर जितना समझा जा रहा था, उससे कई बड़ी यह प्लानिंग थी, जो शिलांग पुलिस की जांच में सामने आती जा रही है. (सोर्स दैनिक भास्कर) 

ये भी पढ़ेंः सोनम को छोड़ो, इस बहू के कारनामें सुन शादी से डर जाएंगे!शिलांग में ही मिले थे टुकड़े

TAGS

Trending news

;