कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में झारखंड के मंत्री की विजय शाह को चेतावनी, 'जुबान खींच लूंगा, आ रहा हूं'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2759035

कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में झारखंड के मंत्री की विजय शाह को चेतावनी, 'जुबान खींच लूंगा, आ रहा हूं'

Colonel Sofia Qureshi Case: कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़ी बात निकली है तो बेहद दूर तलक जा चुकी है. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के दिए आपत्तिजनक बयान पर झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने भी विजय शाह को खुली चेतानवी दी है. पढ़िए एक्स पर क्या लिखा 

Jharkhand minister irfan ansari threatened vijay shah
Jharkhand minister irfan ansari threatened vijay shah

Controversial Statement On Colonel Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद से मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह लगातार टारगेट पर हैं. क्या कांग्रेस क्या बीजेपी हर जगह फजीहत हो रही है. अब झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने विजय शाह को खुली चेतानवी दी है. उन्होंने कहा मैं जल्द ही मध्य प्रदेश आ रहा हूं, जुबान खींच लूंगा. इससे पहले जबलपुर हाईकोर्ट ने मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. साथ ही कांग्रेस विजय शाह के इस्तीफे की लगातार मांग कर रहा है. अब झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने एक्स पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिख चेतावनी दी और कहा मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान पर खुला हमला है. विजय शाह का मानसिक संतुलन स्पष्ट रूप से बिगड़ चुका है. मैं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से मांग करता हूँ कि तुरंत विजय शाह को बर्खास्त करें और सीधे जेल भेजें. 

बहुत जल्द मध्य प्रदेश आ रहा हूँ – तुम्हारी बखिया उधेड़ने के लिए!
इरफान अंसारी ने आगे लिखा अगर थोड़ी भी नैतिकता और संवैधानिक जिम्मेदारी शेष है, तो विजय शाह जैसे सिरफिरे मंत्री को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. अगर अब भी आंखें बंद कर रखी गईं, तो यह सिर्फ बेटियों के नहीं, बल्कि देश के आत्मसम्मान का अपमान होगा. विजय शाह, सुन लो – बिगड़े घोड़े को नकेल डालना मुझे आता है! अगर जुबान नहीं संभाली तो जुबान खींच लूंगा! मैं बहुत जल्द मध्य प्रदेश आ रहा हूँ – तुम्हारी बखिया उधेड़ने के लिए!  विजय शाह जैसे नेता साल 1925 से हाफ पैंट पहन कर सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.  इन्हें सेना में जाने की हिम्मत नहीं हुई, और आज देश की सेना की बेटी पर ऊँगली उठा रहे हैं? शर्म करो, मिस्टर शाह! हिंदुस्तान की ताकत इसके हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता में है और इस एकता को तोड़ने वाले मानसिक रोगियों का इलाज रांची के पागलखाने में ही संभव है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अब बहुत हो गया!
जिस प्रकार आपने देश के दुश्मनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की, उसी तरह अब समय आ गया है कि आप अपनी ही पार्टी में मौजूद उस व्यक्ति पर भी सख्त कदम उठाएँ, जिसने 60 करोड़ भारतीय महिलाओं का अपमान किया है. यह किसी भी दृष्टिकोण से राष्ट्रहित के खिलाफ है. जब आपकी सरकार का एक मंत्री देश की बेटी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करता है, तो आपका मौन रहना बेहद निराशाजनक है. क्या यह आपकी सहमति मानी जाए?  अगर विजय शाह को तत्काल बर्खास्त नहीं किया गया, तो यह साफ संदेश होगा कि भाजपा बेटियों के अपमान में शामिल है. मध्य प्रदेश की जनता को अब उठ खड़ा होना होगा और ऐसे मंदबुद्धि, सिरफिरे और बदजुबान मंत्री को राजनीति से बाहर फेंकना होगा. 
विजय शाह जैसे नेताओं से देश नहीं, सिर्फ नफरत पैदा होती है। अब फैसला जनता करेगी!

TAGS

Trending news

;