अमरकंटक के IGNTU में 60 छात्राएं बीमार, 6 की हालत गंभीर, मेस का खाना खाने से बिगड़ी तबीयत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2659783

अमरकंटक के IGNTU में 60 छात्राएं बीमार, 6 की हालत गंभीर, मेस का खाना खाने से बिगड़ी तबीयत

Amarkantak IGNTU: अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) में मेस का खाना खाने से 60 छात्राएं बीमार हो गई हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है. छात्राओं का इलाज विश्वविद्यालय के क्लीनिक में चल रहा है.

अमरकंटक के IGNTU में 60 छात्राएं बीमार, 6 की हालत गंभीर, मेस का खाना खाने से बिगड़ी तबीयत

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में सोमवार शाम मेस में खराब खाना खाने से 60 छात्राएं बीमार हो गईं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन सभी का इलाज विश्वविद्यालय के क्लीनिक में ही किया जा रहा है. इस घटना के बाद मेस संचालक पर सवाल उठ रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

यह भी पढ़ें: उज्जैन के रेस्टोरेंट में खाने में मिला कांच, जांच में किचन की हालत भी खस्ता! नोटिस जारी

फूड प्वाइजनिंग से 60 से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबीयत
दरअसल अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) के गर्ल्स हॉस्टल में मेस का खाना खाने से 60 छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं. इनमें से 6 की हालत गंभीर है और उनका इलाज यूनिवर्सिटी के क्लीनिक में चल रहा है. यह घटना सोमवार शाम की है जब छात्राओं ने मेस का खराब खाना खाया. मेस संचालक पर सवाल उठ रहे हैं और यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है.

यह भी पढ़ें: MP Board Exam: 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, लाखों विद्यार्थी होंगे शामिल, यहां पढ़ें जरूरी गाइडलाइन

मेस का खाना खाने से हुईं अस्वस्थ
जानकारी के मुताबिक, छात्र यूनिवर्सिटी के मेस में खाना खा रहे थे तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी. कई छात्रों ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की, जबकि कुछ ने उल्टी-दस्त की शिकायत की. इसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में हड़कंप मच गया. सभी छात्रों को तुरंत यूनिवर्सिटी क्लिनिक ले जाया गया.

कुछ भी कहने से बच रहा है विश्वविद्यालय प्रबंधन 
इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि मेस में खाना खाने की वजह से यहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. हम इसके पीछे की वजह की जांच कर रहे हैं. मौसमी बीमारियों की वजह से भी यह घटना हो सकती है और हम इसकी जांच कर रहे हैं. फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले में खुद को मीडिया से दूर रख रहा है और कुछ भी कहने से बच रहा है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;