नर्मदा नगरी अमरकंटक में श्रद्धालु से मारपीट, क्यों एक्शन में आया अनूपपुर जिला प्रशासन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2869561

नर्मदा नगरी अमरकंटक में श्रद्धालु से मारपीट, क्यों एक्शन में आया अनूपपुर जिला प्रशासन

Anuppur News: अमरकंटक में एक श्रद्धालु से हुई मारपीट की घटना सामने आई है, जिसके बाद नर्मदा नगरी के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं इस मामले में अब अनूपपुर जिला प्रशासन भी एक्टिव हो गया है.

अमरकंटक में भक्त से मारपीट
अमरकंटक में भक्त से मारपीट

Amarkantak News: नर्मदा नगरी अमरकंटक में एक भक्त से मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऐसे में इस घटना के बाद अमरकंटक के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. क्योंकि नर्मदा नदी के उद्गम स्थल होने की वजह से यहां हर वक्त भक्तों का आना जाना लगा रहता है. घटना मंगलवार या बुधवार की बताई जा रही है, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, इसी बीच एक श्रद्धालु के साथ हुई मारपीट की घटना सामने आई है, बताया जा रहा है कि मामला पार्किंग के पैसे देने को लेकर हुए विवाद का बताया जा रहा है, यह मामला अनूपपुर जिला प्रशासन तक पहुंच गया है. 

पुष्पराजगढ़ एसडीओपी ने लिया एक्शन 

दरअसल, अमरकंटक में श्रद्धालु के साथ हुई मारपीट के मामले में पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी ने एक्शन लिया है, उन्होंने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किस वजह से हुआ है. लेकिन यह माना जा रहा है कि पार्किंग शुल्क को लेकर युवक से मारपीट की गई है, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं वायरल हुए वीडियो में दिख रहे कुछ लोगों से पूछताछ की गई है, जबकि पीड़ित श्रद्धालु की भी स्थानीय जिला प्रशासन जानकारी जुटा रहा है. मामला कपिलधारा रोड का बताया जा रहा है, जहां पार्किंग वसूली को लेकर व्यवस्था में कर्मचारी भी तैनात रहते हैं, ऐसे में यह घटना क्यों हुई इसकी जांच की बात कही है. 

ये भी पढ़ेंः बिना APAAR ID के 9वीं से 12वीं तक होगा एडमिशन, MP बोर्ड ने छात्रों को दी बड़ी राहत

अमरकंटक के लोगों में गुस्सा 

वहीं इस घटना से अमरकंटक के लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है. क्योंकि नर्मदा नदी में हर दिन स्नान करने और मां नर्मदा की पूजा पाठ करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण आते हैं, ऐसे में इस तरह का व्यवहार होने से सभी गुस्से में दिख रहे हैं. अमरकंटक नगर परिषद के कर्मचारियों का भी कहना है कि अमरकंटक धार्मिक नगरी है और यहां आने वाले लोगों से गुंडागर्दी और मारपीट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

सावन के महीने में बढ़ी भीड़ 

दरअसल, सावन का महीना होने की वजह से भी अमरकंटक में भक्तों की भीड़ जुट रही है, क्योंकि यहां कावड़िएं भी बड़ी संख्या में मां नर्मदा का जल लेने पहुंच रहे हैं. जिससे यहां जिला प्रशासन की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP के रतलाम रेल मंडल की 7 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, 7 अगस्त से नई टाइमिंग लागू

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! आपके जिले Anuppur की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

TAGS

Trending news

;