Lieutenant Colonel Missing: सागर शहर से रहस्यमयी तरीके से गायब हुए कर्नल प्रमोद निगम यूपी में मिले हैं. बताया जा रहा है कि वह एक होटल में थे. इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ था.
Trending Photos
Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में पीटी करने के बाद अचानक से लापता हुए सेना के कर्नल प्रमोद कुमार निगम उत्तर प्रदेश में मिले हैं, एटीएम से पैसा निकालने के बाद उनकी लोकेशन मिली है. 2 जून को सुबह पीटी करने आये प्रमोद निगम रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए थे और उनके गायब होने के बाद हड़कंप मच गया था. क्योंकि सेना के एक बड़े अफसर यूं अचानक गायब होना चिंता का विषय था, जिससे शहर की पुलिस भी हैरान थी, यही वजह है कि पुलिस लगातार मामले में सर्चिंग कर रही थी, जबकि सेना की इंटेलीजेन्स टीम भी लगातार सर्च कर रही थी और सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल की तलाश के लिए पुलिस की मदद ली और आखिरकार सागर पुलिस ने उन्हें खोज निकाला.
यूपी के ललितपुर में मिले
सागर के एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा के मुताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल निगम ललितपुर के एक होटल में थे और पुलिस ने सर्च करके उन्हें दस्तयाब किया है, सागर पुलिस उन्हें लेकर आई है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक प्रमोद निगम सामान्य है और कहीं कोई ऐसी चीज समझ नहीं आ रही कि उन्हें टार्चर किया गया हो. लेकिन मामला सेना के अफसर से जुड़ा हुआ है लिहाजा उन्हें अभी मीडिया के सामने भी नहीं लाया जा रहा है, पुलिस की औपचारिकताओं के बाद सेना के आला अधिकारी और इंटेलीजेन्स टीम निगम से पूंछतांछ करेगी. लेकिन जिस तरह वह गायब हुए थं, उससे यह मामला चर्चा में बना हुआ था.
ये भी पढ़ेंः
फिलहाल कर्नल प्रमोद निगम के मिल जाने के बाद पुलिस और सेना ने राहत की सांस ली है, लेकिन जिस तरह से रहस्यमयी तरीके से निगम लापता हुए और फिर दूसरे राज्य से दस्तयाब हुए ये बात चिंता में जरूर डालती है और वो भी जब देश का माहौल थोड़ा गर्माया हुआ है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही और बाद में उनसे सेना के सीनियर अधिकारी पूछताछ करेंगे.
सोमवार को हुए थे लापता
दरअसल, सागर में पदस्थ सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रमोद कुमार निगम सोमवार को पीटी करने के बाद से गायब हो गए थे, क्योंकि वह सेना की वर्दी में थे लेकिन पीटी के बाद अपने घर नहीं पहुंचे, जब यह जानकारी सेना के अधिकारियों को मिली तो तुरंत ही उनकी तलाश शुरू हुई, लेकिन जब वह नहीं मिले तो मामला पुलिस को बताया गया, जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार मोबाइल तो घर पर छोड़ गए थे, लेकिन एटीएम अपने साथ ले गए थे, ऐसे में जब उन्होंने एटीएम से पैसा निकाला तो तुरंत ही उनकी लोकेशन पुलिस को पता चल गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खोज लिया. (सागर से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ेंः Ladli Behna Yojana: क्या बढ़कर आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त ? 1250 का इंतजार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!