Bhind News-UP का यादव-ब्राह्मण विवाद पहुंचा MP, ब्रह्मणों को भोज में बुलाने पर यादव परिवार का किया बहिष्कार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2844245

Bhind News-UP का यादव-ब्राह्मण विवाद पहुंचा MP, ब्रह्मणों को भोज में बुलाने पर यादव परिवार का किया बहिष्कार

MP News-इटावा में कथावाचक के साथ मारपीट और चोटी काटने को लेकर यादव और ब्राह्मण समाज आमने-सामने हैं. मध्यप्रदेश के भिंड में दोनों समाज आमने-सामने हो गए हैं. यहां एक यादाव परिवार ने भोज में ब्रह्मणों को आमंत्रित किया तो समाज के लोगों ने भोज और परिवार का बहिष्कार कर दिया. 

 

Bhind News-UP का यादव-ब्राह्मण विवाद पहुंचा MP, ब्रह्मणों को भोज में बुलाने पर यादव परिवार का किया बहिष्कार

Bhind News-उत्तरप्रदेश के इटावा में कथावाचक की चोटी काटने और मारपीट को लेकर मध्यप्रदेश में भी यादव और ब्राह्मण समाज आमने-सामने हैं. अब भिंड जिले में यादव परिवार को तेहरवी भोज में ब्रह्मणों को बुलाना भारी पड़ गया. परिवार ने भोज में ब्राह्मणों को आमंत्रित किया तो समाज की पंचायत ने भोज और परिवार का बहिष्कार कर दिया. समाज के लोगों के अलावा भोज में क्षेत्र लोग शामिल हुए. 

यादव समाज ने भिंड जिले में फैसला किया था कि ब्राह्मणों से कर्मकांड नहीं कराएंगे. अगर कोई इस फैसले के खिलाफ जाएगा तो समाज से बहिष्कार किया जाएगा. 

समाज के युवा से कराएंगे कर्मकांड
दरअसल, भिंड के मौ कस्बे में रहने वाले कमल यादव की मां रमादेवी का 4 जुलाई को निधन हो गया था. परिवार ने 16 जुलाई को शांति भोज रखा, जिसमें 13 ब्राह्मणों को भोज कराने की व्यवस्था की गई. इससे पहले 13 जुलाई को पंचायत हुई. इस पंचायत में यह तय किया गया कि समाज के युवाओं से ही कर्मकांड कराया जाएगा. कमल यादव के यहां भोज की जानकारी जब समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने इसका बहिष्कार कर दिया. 

परिवार को नहीं थी पंचायत की जानकारी
कमल यादव ने समाज के इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया, उन्होंने कहा कि मैं कुल पुरोहित से ही अंतिम संस्कार कराया आया हूं. मैंने भोज की तैयारी पहले ही कर ली थी, पंचायत की जानकारी मुझे नहीं दी गई. कमल यादव के बेटे ब्रजमोहन ने बताया कि कुछ लोग मेरे यहां आए और ब्रह्मणों को न बुलाने की बात कहने लगे. लेकिन यह फैसला हमें एक दिन पहले ही बताया गया. मोहल्ले के कुछ लोगों ने बहिष्कार किया, लेकिन क्षेत्र के लोग भोज में शामिल हुए. 

ब्राह्मणों ने किया अपमान
पंचायत में मौजूद रहे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि ब्राह्मणों ने यादव कथावाचकों को अपमान किया है. भिंड के बड़ेरा गांव में उत्तर प्रदेश की कथावाचक राधा यादव की भागवत कथा का आयोजन 4 जुलाई से होना था. लेकिन स्थानीय ब्राह्मणों ने इसका विरोध किया था. इसके बाद राधा यादव को कथा कैंसिल करने की जानकारी दी गई. 

क्या है इटावा का विवाद
इटावा में 21 जून को भागवत कथा में लोगों को पता चला कि कथावाचक ब्राह्मण नहीं, यादव हैं. इसके बाद हंगामा हो गया. कथा करने आए कथावाचक को मारा-पीटा गया. ब्राह्मणों ने उसकी चोटी काट दी, सिर मुंडवा दिया. महिला के पैरों में नाक रगड़वाई गई. इन सबका वीडियो भी बनाया गया. अगले दिन एक ब्राह्मण कथावाचक को बुलाया गया, फिर उनसे भागवत करवाई. इसके बाद पिछली रात वाले वीडियो वायरल हो गए. 

यह भी पढ़े-मध्यप्रदेश में विधायकों के लिए बनाए जाएंगे नए फ्लैट, माननीयों को मिलेंगी ये सुविधाएं

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;