Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कसी कमर, MP-CG के 6 दिग्गजों को दी बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2820877

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कसी कमर, MP-CG के 6 दिग्गजों को दी बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से 6 बड़े नेताओं को बिहार चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने कसी कमर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने कसी कमर

MP Congress News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी सियासी खिचड़ी पकाने में जुट गई हैं. संगठन को मजबूत करने और वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह की रणनीतियां बनाई जा रही हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूती देने और चुनावी रणनीति बनाने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बिहार चुनाव के लिए 58 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं. इनमें से मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी है.
fallback
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. लिस्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश से विधानसभा के पूर्व सदस्य प्रियव्रत सिंह, भोपाल विधायक आरिफ मसूद को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें, तो पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, संगठन से जुड़े नेता दीपक मिश्रा और भुवनेश्वर बघेल को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. 
fallback
बिहार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन सभी नेताओं को पार्टी संगठन को मजबूती देने, जमीनी स्तर पर बूथ मैनेजमेंट, स्थानीय कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस टॉप ऑर्डर के नेताओं ने पिछले चुनावी अनुभव, जमीनी सक्रियता और कार्यकर्ताओं से साथ मजबूत पकड़ को देखते हुए, इन नेताओं को बिहार जैसे राज्य में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. वहीं पार्टी का लक्ष्य है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत करने और विपक्षी दलों को कड़ी चुनौती देना है. 

ऑब्जर्वर की अहम भूमिका
बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है. आने वाले समय में चुनावी रणनीति, सीटों पर चर्चा, उम्मदीवारों का चयन और प्रचार रणनीति जैसे कार्यों में ऑब्जर्वर की भूमिका अहम होगी. यही कारण है कि पार्टी ने अनुभव और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए पूरे देश से नेताओं की नियुक्ति की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के सभी 58 ऑब्जर्वर जल्द ही बिहार का दौरा करेंगे. उपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः MP में वीडी शर्मा के बाद कौन? जुलाई में मिल सकता है नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;