Madhya Pradesh Farmers News: मध्य प्रदेश के किसानों को आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना साल 2025-26 की दूसरी किस्त मिलने वाली है. ये योजना साल 2020 से शुरू की गई थी. इसके हिसाब से आज 13वीं किस्त है.
Trending Photos
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana MP: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. आज यानि गुरुवार को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना साल 2025-26 की दूसरी किस्त किसानों के खाते में आएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मंडला में बलराम जयंती पर प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2025-26 की दूसरी किस्त का किसानों के खाते में अंतरण करेंगे. बता दें इस योजना से मध्य प्रदेश के 83 लाख किसानों को फायदा मिलता है, तो आप आज अपना खाता चेक कर लें पैसे आए या नहीं. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सितंबर 2020 से लागू की गई था. इस हिसाब इस बार आने वाले किस्त 13वीं है और साल 2025 की दूसरी किस्त है.
इस योजना में लाभांवित किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है. यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अलग है. मार्च 2025 तक 83 लाख से अधिक किसान हितग्राहियों को 17,500 करोड़ दिए जा चुके हैं. कार्यक्रम में कृषि तथा संबंधित क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान को प्रतिपादित करने संबंधी गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा. राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत उन किसानों को पैसे मिलते हैं जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना से भी जुड़े हैं. उन्हें 6000 रुपये अलग से दिए जाते हैं. यानि पीएम किसान के 6000 रुपये और इस योजना के 6000 रुपये अलग से मिलते हैं. योजना की शुरुआत सितंबर, 2020 में हुई थी. किसान अपने खाते में पैसा आया या नहीं ऐसे चेक कर सकते हैं....
किसान कल्याण योजना के पोर्टल पर जाएं. वहां 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही स्थिति' पर क्लिक करें. फिर पीएम किसान की आईडी, आधार कार्ड या बैंक अकाउंट नंबर में से कोई एक विकल्प पर क्लिक करें. आपको कैप्चा कोड पूछेगा, इसे भर लें. आपकी स्क्रीन पर पूरी जानकारी आ जाएगी.