दिल्ली चुनाव में चला सीएम मोहन यादव का जादू, जहां किया प्रचार वहां खिला कमल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2637779

दिल्ली चुनाव में चला सीएम मोहन यादव का जादू, जहां किया प्रचार वहां खिला कमल

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए हैं. दिल्ली में भाजपा ने 27 साल बाद वापसी कर रही है. दिल्ली चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी प्रचार किया था. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दिल्ली चुनाव में 12 सीटों पर प्रचार की कमान थामी थी.

दिल्ली चुनाव में चला सीएम मोहन यादव का जादू, जहां किया प्रचार वहां खिला कमल

Delhi Election News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए हैं. दिल्ली में भाजपा ने 27 साल बाद वापसी कर रही है. दिल्ली चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी प्रचार किया था. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दिल्ली चुनाव में 12 सीटों पर प्रचार की कमान थामी थी. इन 12 में से 11 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीत रहे हैं.  सभी प्रत्याशी भारी मतों से आगे चल रहे हैं. सीएम डॉ यादव के प्रचार को जनता का आशीर्वाद मिला. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मालवीय नगर, नफजगढ़, उत्तम नगर, विकासपुरी, नांगलोई, त्रिनगर, बादली, मुस्तफाबाद, रोहिणी, मादीपुर, हरीनगर सीटों पर सीएम डॉक्टर यादव के प्रचार का असर दिखा. सीएम डॉ मोहन यादव दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत के सहभागी बने हैं. जीत के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर लिखा- आ-पदा से मुक्त हुआ दिल्ली.

सत्य कभी पराजित नहीं होता है. जिस प्रकार से देश में लोक कल्याण की भावना से भाजपा सरकार चला रही है, जिसे देखकर दिल्ली वासियों ने भी विश्वास किया है. उससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र में भी जीत दर्ज की. जीत का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा. मुझे इस बात का संतोष है कि चुनाव से पहले जहां-जहां मैं गया था. सभी जगह भाजपा जीती है. जहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और लोगों ने विश्वास जताया सभी जगह भारी बहुमत से जीत दर्ज की है.

TAGS

Trending news

;