छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, कई जिलों में अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2747921

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, कई जिलों में अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने रायपुर समेत आज भी कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान की संभावना जताई गई है. जबकि बस्तर इलाके में भी बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. 

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मौसम में हल्की नमी देखी जा रही है, आज भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि अभी आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा, जहां बारिश और आंधी तूफान की संभावना बनी रहेगी. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले 10-12 दिनों में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, जिससे तापमान में भी लगातार गिरावट हुई है, जिसके चलते मौसम सामान्य होने से गर्मी का एहसास भी ज्यादा नहीं हो रहा है. वहीं बस्तर संभाग के जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी के आज आसार बताए गए हैं. 

छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस से मौसम बदल रहा है. धमतरी, गरियाबंद जिलों में तेज आंधी चलने की संभावना है, जबकि कोरिया-मनेंद्रगढ़ में बौछारें पड़ सकती हैं. अगले 24 घंटे तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं बन रही है, राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और देर शाम बौछारें पड़ने का अनुमान हैं, ऐसा ही मौसम बिलासपुर में भी रहने की संभावना है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा गर्म दुर्ग जिला रहा है, यहां का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 

ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार का छत्तीसगढ़ को बड़ा तोहफा,IIT भिलाई का होगा विस्तार! इन्हें मिलेगा फायदा

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, कोंडागांव में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. यहां तापमान भी सामान्य ही रहने की बात कही गई है. 

आंधी-तूफान का पुराना ट्रेंड 

मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी मई के महीने में आंधी-तूफान का पुराना ट्रेंड रहा है. आमतौर पर मई के शुरुआती हफ्ते में इसी तरह की स्थिति बनती है. जहां कुछ सिस्टम बनने के चलते तेज आंधी तूफान के स्पैल आते हैं, इससे मई के महीने में बारिश भी हो जाती है. मौसम विभाग का कहना है अभी फिलहाल इसी तरह की स्थिति बनी हुई है, जिससे छत्तीसगढ़ में बारिश और आंधी तूफान आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः  इंदौर समेत कई जगहों पर होगी बारिश! गर्मी से मिलेगी राहत, 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;